Delhi Vegetable Price Hike: सब्जी मंडियों में बढ़ें टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम, जानें नेए रेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2338566

Delhi Vegetable Price Hike: सब्जी मंडियों में बढ़ें टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम, जानें नेए रेट

Delhi Vegetable Price: मानसून के चलते लोगों को तो राहत मिली है, लेकिन सब्जियो के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनका बजट गड़बड़ा गया है.  

Delhi Vegetable Price Hike: सब्जी मंडियों में बढ़ें टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम, जानें नेए रेट

Delhi News: बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए यह अच्छा और खराब दोनों साबित हो रहा है. अच्छी बात तो यह है कि बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इस वजह से सब्जियों के दाम चढ़ गए हैं. इस समय हरी सब्जी ही नहीं, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं.

दिल्ली के गाजीपुर फल एवं सब्जी मंडी, इसके अलावा दिल्ली में सब्जी की कई छोटे-छोटे होलसेल मार्केट हैं. इस समय आजादपुर मंडी ही नहीं बल्कि ओखला सब्जी मंडी, दरियागंज सब्जी मंडी, शाहदरा सब्जी मंडी में भी इन दिनों सब्जियों का भाव काफी बढ़ गए हैं. जाहिर है कि जब थोक मंडी में ही भाव बढ़ गए तो खुदरा बेचने वाले तो भाव बढ़ाएंगे ही. 

ये भी पढ़ें: Delhi में केदारनाथ मंदिर पर मचा बवाल, जानें क्यों शंकराचार्य ने भी जताई नाराजगी

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हुई है. इसकी का असर बाजार पर पड़ा है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले महीने टमाटर 28 रुपये किलो बिक रहा था जो अब बढ़कर 80 रुपये हो गया है. वहीं कई राज्यों में कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है. प्याज की कीमत में भी बड़ा उछाल आया है. राजधानी दिल्ली में पिछले महीने प्याज 32 रुपये किलो बिक रही थी जो अब बढ़कर 50 रुपये हो गई है. आलू के भाव में भी दोगुना बढ़ गए हैं. 

रिटेल बाजार में इन दिनों धनिया, अदरक और लहसुन के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. धनिया का रेट 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. एक महीने पहले तक धनिया 100 से 150 रुपये किलो बिक रही थी. वहीं लहसुन भी 300 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंच गया है.

Input: राजकुमार भाटी 

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।