Delhi Water Problem: भीषण गर्मी के बीच इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी, DJB ने जारी किया प्रेस नोट
Advertisement

Delhi Water Problem: भीषण गर्मी के बीच इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी, DJB ने जारी किया प्रेस नोट

Delhi Water News: दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार रात एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि बुधवार यानी 12 अप्रैल 2023 को दिल्ली के इन इलाकों में पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी.

Delhi Water Problem: भीषण गर्मी के बीच इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी, DJB ने जारी किया प्रेस नोट

Delhi Water: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं बढ़ती गर्मी के साथ ही दिल्लीवासियों को पानी की कमी की समस्या होने लगी है. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने प्रेस नोट जारी कर सूचित किया है कि दिल्ली में पश्चिम विहार रेडिसन ब्लू होटल के पास अचानक रिसाव होने के कारण आज यानी 12 अप्रैल की सुबह और शाम D-ब्लॉक जनकपुरी, नांगलोई, होलांबी, मंगोलपुरी और पश्चिम विहार में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. वहीं DJB ने आपातकालीन स्थिति के लिए टैंकरों के नंबर जारी किए हैं, जिनके माध्यम से आप टैंकर के द्वारा पानी मंगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी मोहल्ला बसें, सरकार जल्द शुरू करेगी 100 बसें

दिल्ली जल बोर्ड ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पश्चिम विहार रेडिसन ब्लू होटल के पास 1500 एमएम वेस्ट दिल्ली मेन में हेवी लीकेज की रिपेयरिंग का काम चल रहा है. इस कारण 12 अप्रैल की सुबह और शाम को निम्नलिखित कॉलोनियों/क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी.

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित-
दिल्ली जल बोर्ड क अनुसार रोहिणी सेक्टर- 7,8,9,11,13,22,23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, कराला, कंझावला, जी-17, पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, तिलक नगर , जनकपुरी और उनके आसपास के इलाकों में पानी की दिक्कत रहेगी.

उपलब्ध आपातकालीन संपर्क नंबरों के माध्यम से पानी के टैंकर को कॉल किया जा सकता है.
D-ब्लॉक जनकपुरी- 28521123
नांगलोई (NWS)- 180030000136
होलांबी- 27700789, 27700231
मंगोलपुरी- 27915965
पश्चिम विहार- 25281197, 28542057

दो दिन में 40 पार होगा पारा
वहीं दिल्ली में सुहाने मौसम के बाद गर्मी ने अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कल यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रहा. वहीं भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. साथ ही आज के मौसम की बात करें तो सुबह का तापमान 18 डिगी और दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Trending news