Delhi Air Pollution की मार, केजरीवाल सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद करने का किया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1424641

Delhi Air Pollution की मार, केजरीवाल सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद करने का किया फैसला

दिल्ली में बढ़के पलूशन को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

Delhi Air Pollution की मार, केजरीवाल सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद करने का किया फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़के पलूशन को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में बढ़ते पलूशन को देखते हुए कल से प्राइमरी स्कूल बंद होंगे. 

दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में प्रदूषण की वजह सिर्फ दिल्ली और पंजाब को नहीं ठहराया. बल्कि कहा कि इसमें कुछ राज्य भी हो सकते हैं. लेकिन दिल्ली वाले सबसे ज्यादा परेशानी झेलते हैं. इसका असर हर उम्र के लोगों पर पड़ रहा है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक कल से बंद किया जा रहा है.\

Delhi-NCR में 'जहरीली' हुई हवा, नोएडा में स्कूल बंद सहित लगाई गई ये पाबंदियां

आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में पलूशन को लेकर यूपी सरकार ने भी अहम फैसला किया है. गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश शाम तक जारी किया गया था. 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश दिया है. अब दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है.

Trending news