कालिंदी कुंज जंक्शन पर पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है. आगरा कैनाल रोड पर पुल समेत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की संभावना है. इस निर्माण कार्य के चलते कालिंदी कुंज जंक्शन पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Delhi traffic police: कालिंदी कुंज जंक्शन पर पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के कारण यहां ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
निर्माण कार्य की जानकारी
आगरा कैनाल रोड पर पुल समेत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की संभावना है. इस निर्माण कार्य के चलते कालिंदी कुंज जंक्शन पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है.
यात्री सावधान रहें
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे असुविधा से बचने के लिए पीक ऑवर्स के दौरान कालिंदी कुंज जंक्शन के आसपास के इलाके से यात्रा करने से परहेज करें. फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को मथुरा रोड और रोड नंबर-13 लेने की सलाह दी गई है. इसी प्रकार, नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में जल्द होगी बारिश, घने कोहरे को लेकर 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी
सार्वजनिक परिवहन का उपयोग
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को अपनाने की सलाह दी गई है. इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी बल्कि यात्रा भी सुगम होगी. कालिंदी कुंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण यातायात में बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने लोगों से बैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है ताकि जाम की समस्या को कम किया जा सके.