Delhi: कुत्ते को बांधने के लिए कहने पर महिला सफाई कर्मचारी को दी गाली और मारने की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1842786

Delhi: कुत्ते को बांधने के लिए कहने पर महिला सफाई कर्मचारी को दी गाली और मारने की धमकी

वसंत विहार वार्ड के E ब्लॉक मे रहने वाले एक रेसिडेंस के खिलाफ MCD की महिला सफाईकर्मी ने वसन्त विहार थाने मे एक लिखित शिकायत दी है.

Delhi: कुत्ते को बांधने के लिए कहने पर महिला सफाई कर्मचारी को दी गाली और मारने की धमकी

Delhi News: वसंत विहार वार्ड के E ब्लॉक मे रहने वाले एक रेसिडेंस के खिलाफ MCD की महिला सफाईकर्मी ने वसन्त विहार थाने मे एक लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि E ब्लॉक मे रहने वाले एक रेसिडेंस ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता की है उन्हें गाली दी है और मारने की धमकी दी है.

सफाई कर्मचारी को दी गाली
MCD सफाई कर्मचारी भागवती पिछले 20-21 साल से इसी वार्ड मे सफाई का काम करती हैं. उनके काम को लेकर आज तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. वो बहुत अच्छे से और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती आ रही हैं. वसंत विहार E ब्लॉक मे रहने वाले एक रेसिडेंस ने दो कुत्ते पाल रखे हैं. जब सफाई कर्मचारी भागवती वहां सफाई करने के लिए जाती थीं तो ये दोनों कुत्ते उनके ऊपर भौकना शुरू कर देते थे, जिससे भागवती डर जाती थीं कि कहीं कुत्ते उनको काट न ले. बस इसकी शिकायत उन्होंने कुत्ते के मालिक से की और कहा की कुत्ते को बांधकर रखें. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, नैतिकता के आधार पर मंत्री संदीप सिंह दें इस्तीफा

 

सफाई कर्मचारियों से की बातचीत
बस इतनी सी बात के लिए कुत्ते के मालिक ने भागवती को गाली-गलौज देने लगा और मारने की धमकी देने लगा, जिससे वो काफी परेशान हो गयीं और अपने सफाई कर्मचारी यूनियन को सूचना दिया. थोड़ी देर मे सैकड़ों सफाई कर्मचारी वहां इकठ्ठा हो गए और भगवती को हिम्मत दी. ये सब चल हीं रहा था तभी अपने वार्ड मे दौरे पर निकली वसंत विहार वार्ड की पार्षद हिमानी जैन भीड़ देखकर रुक गईं और सफाई कर्मचारियों से बात की. समस्या सुनने के बाद सभी थाने पहुंचे और थाने मे कुत्ते के मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पार्षद के अनुसार पुलिस तुरंत उसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है और जांच के बाद लीगल कार्रवाई करने का पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया. पार्षद हिमानी जैन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी पूरे दिल्ली को साफ-सुथरा रखने मे अहम रोल अदा करते हैं और एक महिला सफाईकर्मी के साथ इस तरह दुर्व्यवहार करना बिल्कुल सही नहीं है. हम अपने सफाई कर्मचारियों के साथ खड़ी हूं और आगे भी रहूंगी.

INPUT- Mukesh Singh