Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.35 करोड़ रुपये की विदेशी नकदी की तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608956

Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.35 करोड़ रुपये की विदेशी नकदी की तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के एक 26 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री पर विदेशी नकदी की तस्करी का आरोप लगाया है.

Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.35 करोड़ रुपये की विदेशी नकदी की तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Delhi News: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के एक 26 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री पर विदेशी नकदी की तस्करी का आरोप लगाया है. व्यक्ति ने शनिवार को टर्मिनल -2, आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान 6E-2768 के साथ हैदराबाद और फिर उसी दिन उड़ान 6E-1495 के साथ रास अल खैमाह के लिए उड़ान भरने की योजना बनाई थी.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने खुफिया इनपुट के आधार पर यात्री को रोका और उसके सामान की जांच करने पर एक काले ट्रॉली बैग में चालाकी से छुपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई. बरामद मुद्रा में - 20,000 अमेरिकी डॉलर, सऊदी रियाल 5,25,500 और कतरी रियाल 1,000 शामिल हैं. जब्त की गई मुद्रा का कुल मूल्य 1,35,01,150 रुपये है. मुद्रा को 1962 के सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत लिया गया था. इस उचित विश्वास के आधार पर कि यह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 की आवश्यकताओं के संयोजन में, 1962 के सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 113 के तहत जब्ती के अधीन है. यात्री को 1962 के सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है, और आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें: त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी रणनीति होगी कामयाब, कौन साधेगा जाट-यादव समीकरण?

इससे पहले, दिसंबर में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने आईजीआई हवाई अड्डे पर एक 44 वर्षीय महिला को उसके मलाशय में छुपाकर दुबई से दिल्ली तक 50 लाख रुपये का सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली सीमा शुल्क के अनुसार , प्रोफाइलिंग के आधार पर, एयरपोर्ट कस्टम्स , आईजीआई एयरपोर्ट , टर्मिनल -3, नई दिल्ली के अधिकारियों ने 15 दिसंबर को नेपाल के काठमांडू से एयर इंडिया द्वारा आईजीआई हवाई अड्डे के टी -3 पर पहुंची महिला यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया. वहीं एक्स-रे स्कैन से पता चला कि 15 दिसंबर को एक एडाप्टर के अंदर चतुराई से छिपाकर रखी गई दो सोने की छड़ें (लगभग 300 ग्राम, 22.2 लाख रुपये) बरामद हुईं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!