East Arjun Nagar: PGMS पर दर्ज तो होती हैं शिकायतें पर विभागों की लापरवाही से दूर नहीं होतीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1801602

East Arjun Nagar: PGMS पर दर्ज तो होती हैं शिकायतें पर विभागों की लापरवाही से दूर नहीं होतीं

Delhi News: ईस्ट अर्जुन नगर के लोग पेड़ों की छंटाई न होने, सड़कों के क्षतिग्रस्त समेत कई समस्याओं से परेशान हैं. इनका कहना है कि उन्हें छोटी से छोटी चीजों के लिए PGMS पर जाना पड़ता है. इसके बावजूद कोई काम नहीं होता. 

East Arjun Nagar: PGMS पर दर्ज तो होती हैं शिकायतें पर विभागों की लापरवाही से दूर नहीं होतीं

Delhi News: राजधानी दिल्ली को एक विश्वस्तरीय सिटी बनाने के लिए सरकार भरसक प्रयास करती दिखती है, लेकिन कई बार ये प्रयास निर्देश के रूप में बदलकर सरकारी विभागों तक तो पहुंच जाता है, लेकिन इसके बावजूद जन समस्या दूर नहीं होतीं. कारण एक विभाग अपना काम शुरू करने के आड़े आने का आरोप दूसरे विभाग पर लगा देता है. कुछ ऐसी ही समस्याओं से दिल्ली के ईस्ट अर्जुन नगर के लोग दो चार हो रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर लाइन डलवाने के लिए खुदाई करवाई थी. इस वजह से डॉ. हेडगेवार अस्पताल से अनुपम अपार्टमेंट नाले तक की सड़क खराब स्थिति में है. कोई कार्रवाई होने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा चित्रकूट अपार्टमेंट से कड़कड़डूमा कोर्ट और डॉ. हेडगेवार अस्पताल से अनुपम अपार्टमेंट नाले तक पेड़ों की छंटाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: सौंदर्यीकरण के नाम पर खत्म की गई पार्किंग, अब व्यापारियों के रोजी-रोटी पर संकट

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे लगे पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट की रोशनी पेड़ों की छंटाई न होने की वजह से रोड पर नहीं आती, जिससे वहां से गुजरते वक्त कोई अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लोगों का कहना है कि कई खंभे पिछले 8 महीनों से खराब हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं नवरचना अपार्टमेंट के बाहर नाली क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पानी सड़क पर आ जाता है. 

ईस्ट अर्जुन नगर स्थित नवरचना अपार्टमेंट में रहने वाले चंद्र मोहन दीवानी कहते हैं कि पेड़ों की टहनियों की छंटाई और उसकी वजह से सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं पहुंचने की शिकायत उन्होंने सरकार के पब्लिक ग्रीवेंस मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल (PGMS) पर की थी. अनुपम अपार्टमेंट में रहने वाले प्रेम अग्रवाल ने भी पीजीएमएस पर टूटी रोड की शिकायत की. ईमेल के माध्यम से जानकारी भी मिली कि उनकी शिकायत को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद समस्या जस की तस है.

चंद्र मोहन बताते हैं कि जब वह स्ट्रीट लाइट की शिकायत करते हैं तो संबंधित अधिकारी पेड़ों की छंटाई का काम दूसरे विभाग का बताकर निकल जाते हैं और इस तरह दिक्कत खत्म होने का नाम नहीं लेती.  

उन्होंने सवाल किया कि अब क्या हर छोटे काम के लिए हमें पीजीएमएस पर ही शिकायत दर्ज करनी होगी या एलजी कार्यालय को लिखना होगा. इनका कहना है कि बस हम ये चाहते हैं कि क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान दिया जाए. चंद्र मोहन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का बागवानी प्रभाग लंबे समय से पेड़ों की छंटाई नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से स्ट्रीट लाइट की रोशनी सड़क पर नहीं आती. इस क्षेत्र में कई बार आपराधिक घटनाएं भी हो चुकी हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर क्षेत्र में तुरंत स्ट्रीट लाइट और पेड़ों की छंटाई कराने की आवश्यकता है. समस्या का जल्द से जल्द निवारण होना चाहिए, ताकि हमारी बहन, बेटियां और बुजुर्ग सुरक्षित महसूस कर सकें. 

p>