Delhi News: बिहार रेल हादसे की वजह से 2 ट्रेन हुई रद्द तो 21 को किया डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1911352

Delhi News: बिहार रेल हादसे की वजह से 2 ट्रेन हुई रद्द तो 21 को किया डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर

Delhi News: 11 अक्टूबर को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 12 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिस वजह से 21 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

 

Delhi News: बिहार रेल हादसे की वजह से 2 ट्रेन हुई रद्द तो 21 को किया डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर

Delhi News: बुधवार यानी 11 अक्टूबर को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 12 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 100 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे की वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और उनका रास्ता बदल दिया गाया. 

बता दें कि भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. वहीं 100 लोग घायल हुए हैं.  राज्य की राजधानी में पीएमसीएच, एम्स और आईजीआईएमएस सहित आरा, बक्सर और पटना के अस्पतालों को घायलों के लिए बिस्तर तैयार रखने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, 15-16 अक्टूबर को बारिश के आसार

 

भारतीय रेलवे के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दुर्घटना रात करीब 9 बजकर 35 मिनट बजे बक्सर के पास दानापुर डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, जो सुबह 7 बजकर 45 मिनट दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई, असम के गुवाहाटी में कामाख्या जंक्शन की तरफ जा रही थी.

एक आधिकारिक बयान में, पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कहा कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं. वहीं जिन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है. उनमें पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149), पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633), राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), एनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488) शामिल हैं.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बक्सर पटरी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी सभी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वॉर रूम चल रहा है.
फिलहाल बिहार में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर मरम्मत का काम भी चल रहा है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर और आरा के जिलाधिकारी और एसपी से बात की है और उन्हें घायलों के लिए उचित व्यवस्था करने और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया है.

सीपीआरओ उत्तर रेलवे ने पीएनबीई - 9771449971, डीएनआर - 8905697493, एआरए - 8306182542, सीओएमएल सीएनएल - 7759070004 के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. ये नंबर हैं 9771449971 (पटना), 8905697493 (दानापुर), 8306182542 (आरा), 8306182542 और 7759070004.

Trending news