Delhi News: G20 सम्मेलन के लिए नगर निगम ने चिन्हित किए 44 सड़कें, विशेष सफाई का रखेंगे ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1838570

Delhi News: G20 सम्मेलन के लिए नगर निगम ने चिन्हित किए 44 सड़कें, विशेष सफाई का रखेंगे ध्यान

 Delhi News: जी-20 सम्मेलन की दृष्टि से पहले कुल 26 सड़कों के विशेष सफाई व्यवस्था के लिए चिन्हित किया गया था. अब 18 और सड़कों को इस क्रम में जोड़ा गया है. इन सभी सड़कों की देखरेख दिल्ली नगर निगम द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी. 

 Delhi News: G20 सम्मेलन के लिए नगर निगम ने चिन्हित किए 44 सड़कें, विशेष सफाई का रखेंगे ध्यान

Delhi News: दिल्ली निगर निगम ने जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को संवारने व सजाने की कवायद को और तेज कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली को स्वच्छ, हरित और उत्तम स्थिति में रखने के लिए एमसीडी द्वारा कुल 44 सड़कों को चिन्हित किया गया है. जी-20 सम्मेलन की दृष्टि से पहले कुल 26 सड़कों के विशेष सफाई व्यवस्था के लिए चिन्हित किया गया था. अब 18 और सड़कों को इस क्रम में जोड़ा गया है. इन सभी सड़कों की देखरेख दिल्ली नगर निगम द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी. नोडल अधिकारी अपनी टीमों और एमआरएसएम व बहुउद्देश्यीय वाहनों के साथ सफाई कार्य, धूल को नियंत्रित करना व सड़कों की देखभाल करेंगे.

अतिरिक्त 18 सड़कें इस प्रकार हैं.
विशेष सफाई व्यवस्था के लिए जिन अतिरिक्त 18 सड़कों की पहचान की गई है वे1. सेक्टर 22 रोड, द्वारका 2. द्वारका रोड 3. वसंत कुंज रोड 4. महरौली-गुरुग्राम रोड (आया नगर बॉर्डर तक) 5. शंकर रोड, वसंत कुंज 6. नेल्सन मंडेला मार्ग 7. वसंत कुंज मॉल रोड 8. बिशम पितामह मार्ग 9. अब्दुल गफ्फार खान मार्ग 10. वेलोड्रोम रोड 11.सत्याग्रह रोड 12. अरिहंत मार्ग से एनएच-48 तक महात्मा गांधी मार्ग 13. मथुरा रोड से तिमारपुर चौक तक महात्मा गांधी मार्ग 14. ओलोफ़ पाल्मे मार्ग 15. मुद्रिका मार्ग 16. आस्था कुंज रोड 17. लाला लाजपत राय मार्ग महात्मा गांधी मार्ग से जाकिर हुसैन मार्ग तक 18. एनएच-48 से मथुरा रोड तक महात्मा गांधी मार्ग हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi News: NDMC के इन कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, नगरपालिका ने दी मंजूरी

सफाई व्यवस्था के लिए पहले चिन्हित की गई 26 सड़के इस प्रकार हैं:
1. मथुरा रोड, 2. भैरों मार्ग, 3. सचिवालय रोड, 4. पुराना किला रोड, 5. लोधी रोड, 6. मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, 7. सूरज कुंड रोड, 8. महात्मा गांधी रोड, 9. विकास मार्ग, 10. लाला लाजपत राय मार्ग, 11. जे.बी. टीटो मार्ग, 12. विवेकानंद मार्ग, 13. उलान बटार मार्ग, 14. मास्टर सोमनाथ मार्ग, 15. भारतेंदु हरीश चंद्र मार्ग, 16. अफ्रीका एवेन्यू, 17. पंचशील मार्ग, 18. मंदिर मार्ग, दक्षिण दिल्ली, 19. प्रेस एन्क्लेव रोड, 20. लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, 21. महरौली-बदरपुर मार्ग, 22. राव तुला राम मार्ग, 23 .हवाई अड्डे से धौला कुआं, 24. जेएलएन मार्ग, 25. ऑरबिंदो मार्ग, 26. वंदेमातरम मार्ग से आईएआरआई पूसा रोड.

विशेष सफाई व्यवस्था के इंतजाम
इस विशेष सफाई व्यवस्था के अंतर्गत निगम द्वारा गठित टीम में प्रति दिन चिन्हित सड़कों पर लगी जाली, बेल माउथ, सी चैनल आदि की सफाई, सेंट्रल वर्ज, फुटपाथ और कच्चे हिस्से की मरम्मत, जंगली पौधों/झाड़ियों आदि को हटाने का कार्य करेंगी. इसके साथ ही कर्ब स्टोन, मैनहोल, गली ग्रेटिंग और/या फुटपाथ/सेंट्रल वर्ज आदि की मरम्मत मौजूदा संसाधनों के साथ व पीडब्ल्यूडी के सहयोग के साथ की जाएगी.

Trending news