Delhi News: दिल्ली में आई बाढ़ के बाद आप विधायक गुलाब सिंह यादव ने राहत कैंप का दौरा किया. वहीं उन्होंने लोगों को खाना दिया और बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के जैतपुर पार्ट 2 इलाके के विश्वकर्मा कॉलोनी में आए बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए मटियाला विधानसभा के आम आदमी पार्टी से विधायक गुलाब सिंह यादव पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया और विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके के लोगों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक गुलाब यादव बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए बनाए गए दिल्ली सरकार के द्वारा कैंप में जाकर लोगों को भोजन वितरण किया.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: 1.5 करोड़ रुपये की ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार, कुर्क की जमीन बेच हुआ था फरार
वहीं ज़ी मीडिया से बात करते हुए विधायक गुलाब सिंह यादव ने बताया कि ऐसे कठिन समय में जिस तरह से दिल्ली में बाढ़ आई है. लोग बाढ़ की वजह से अपने घर को छोड़कर राहत शिविर कैंप में पहुंच रहे हैं, जहां दिल्ली सरकार बाढ़ पीड़ित लोगों को तीन समय का भोजन की पूरी व्यवस्था की है तो वहीं दिल्ली सरकार के द्वारा फिर कैंप भी लगाया गया है और किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए लगातार जिले से अधिकारियों का दौरा भी किया जा रहा है.
दिल्ली सरकार के कई मंत्री लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों से संपर्क किए हुए हैं और लोगों की समस्या से उन्हें उबारने में लगे हुए. आगे हम आपको बता दें कि यमुना में जलस्तर की बढ़ोतरी के बाद विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके में बाढ़ की समस्या देखी गई और लोगों के घरों में तकरीबन 6 से 7 फीट पानी भर गया था, जिसके बाद उन्हें एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर राहत कैंप में पहुंचाया गया. जहां उन्हें दिल्ली सरकार के द्वारा तीन समय का भोजन और सोने के लिए छत दी जा रहा.
जलभराव से यातायात हो रही बाधित
वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद दिल्ली के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखी गई. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के मां आनंदमई मार्ग पर शाम को हुई बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गई. इस दौरान सड़क पर तकरीबन 2 फीट पानी दिखाई दिया, जहां राहगीरों ने बताया कि दिल्ली में जब भी बारिश होती है तो सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है. ऐसे में यातायात बाधित होती हुई दिखाई देता है.
Input: Hari Kishor Sah