हाय! ये कैसी मजबूरी, न्यू सीलमपुर मार्केट में महिलाएं पुरुष यूरिनल का इस्तेमाल करने को बेबस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1997434

हाय! ये कैसी मजबूरी, न्यू सीलमपुर मार्केट में महिलाएं पुरुष यूरिनल का इस्तेमाल करने को बेबस

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े मार्केट न्यू सीलमपुर मार्केट में सीपीजे ब्लाक, स्कूल के पास, सीलमपुर जामा मस्जिद के सामने, और गोतमपुरी नाले रोड पर यूरिनल होम तो बनाए गए है.  पर साफ सफाई न होने के कारण गंदगी, बदबू से निवासी काफी परेशान है.

 

हाय! ये कैसी मजबूरी, न्यू सीलमपुर मार्केट में महिलाएं पुरुष यूरिनल का इस्तेमाल करने को बेबस

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े मार्केट न्यू सीलमपुर मार्केट में सीपीजे ब्लाक, स्कूल के पास, सीलमपुर जामा मस्जिद के सामने, और गोतमपुरी नाले रोड पर यूरिनल होम तो बनाए गए है.  पर साफ सफाई न होने के कारण गंदगी, बदबू से निवासी काफी परेशान है.

इलाकों में बने यूरिनल में साफ सफाई तो नहीं की जाती पर अलग अलग पार्टियों के नेताओं के पोस्टर आपको उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा के कई इलाकों में दिख जाएंगे. वहीं पेशाब घर की दीवार के पास पटरी वाले दुकानदार आपको समान बेचते भी दिखाई दे जाएंगे.

दरअसल न्यू सीलमपुर बाजार उत्तर पूर्वी दिल्ली का सबसे व्यस्त मार्केट में एक है, जहां पर तकरीबन रोजाना हजारों लोग इस मार्केट में खरीदारी के लिए आते हैं. इसके बावजूद इस मार्केट में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है. यहां दिनभर बदबू फैली रहती है.

दिल्ली नगर निगम की तरफ से इस मार्केट में पुरुषों के लिए एक यूरिनल, टॉयलेट जरूर बनाया गया है, लेकिन महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस यूरिनल की हालत भी बद से बत्तर हो चुकी है. यह गन्दा और बदबूदार होने के बावजूद भी कई लोगों को मजबूरन इसका इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं पुरुष यूरिनल पर मजबूरन पर्दे डालकर महिलाओं के लिए शौच की व्यवस्था स्थानीय दुकानदारों की तरफ से की गई है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिल सकता है भारतीय कोच, इस भारतीय दिग्गज ने बोला मैं तैयार हूं

दुकानदारों का कहना है कि न्यू सीलमपुर में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शौचालय के लिए आते हैं, लेकिन यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. निगम की तरफ से यूरिनल तो जरूर बनाया गया है, लेकिन उसकी भी मेंटेनेंस नहीं किए जाने की वजह से, बुरा हाल है. यूरिनल इस्तेमाल करने लायक नहीं है, यूरिनल बीमारियों का घर बन गया है, आसपास खड़े रहना मुश्किल है. इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल करने को मजबूर है, महिलाओं के लिए मार्केट में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. पुरुष यूरिनल को ही एक हिस्से में पर्दा डाला गया है, ताकि महिला भी इस्तेमाल कर सके.

शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर जब स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले का ठीकरा दिल्ली नगर निगम पर फोड़ दिया, अब्दुल रहमान का कहना है कि शौचालय को मेंटेन करना दिल्ली नगर निगम का काम है.
Input: rakesh kumar