Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच तेज हवाओं ने गिराया दिल्ली-एनसीआर का पारा, जानें मौसम का हाल
Advertisement

Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच तेज हवाओं ने गिराया दिल्ली-एनसीआर का पारा, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather News: दिल्ली में पिछले कुछ दिन पहले लग रहा था कि इस बार गर्मी फरवरी से ही शुरू हो गई हैं, लेकिन दो दिन पहले मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच तेज हवाओं ने गिराया दिल्ली-एनसीआर का पारा, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भी तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में आज से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में भी बढ़त देखने को मिल सकती है. देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में आज, तेज हवाएं चल सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: रोडरेज के बाद दिल्ली पुलिस ने किया पीड़ित को अनसुना तो हो गई भाई की हत्या

 

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में आज दिन के समय 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली, लखनऊ समेत कई शहरों में तेज हवाएं चलेंगी. 15 और 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री रह सकता है. 17 फरवरी को तापमान 29 और 13 डिग्री तक रह सकता है. 18 और 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रह सकता है.

अगर राजधानी दिल्ली में AQI की बात करें तो दिल्ली का आज का औसत AQI 161 दर्ज किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से चल रही तेज हवाओं की वजय से  वायु की गुणवत्ता में इस तरीके का सुधार देखने को मिल रहा है.

वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 149, गुरुग्राम में AQI 179, गाजियाबाद में AQI 137, ग्रेटर नोएडा में AQI 147, नोएडा में AQI 135 दर्ज किया गया. 

Input: Reporter

Trending news