Delhi-NCR Weather Update: झमाझम बारिश से खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम, अधिकतम तापमान में भी आई कमी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1289228

Delhi-NCR Weather Update: झमाझम बारिश से खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम, अधिकतम तापमान में भी आई कमी

पिछले 4-5 दिनों से दिल्ली में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. 

Delhi-NCR Weather Update: झमाझम बारिश से खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम, अधिकतम तापमान में भी आई कमी

Delhi-NCR Weather Update: Delhi-Ncr में आज सुबह से कई जगहों पर हो रही बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. दिल्ली में पिछले 4-5 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है. 

वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार दोपहर के बाद से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन कई इलाके में बारिश नहीं होने से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को एक बार फिर से वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, बिंदापुर, मटियाला, रान्होला, जनकपुरी सहित दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.  

ITR E-Verification: ITR फाइल करने के बाद वेरिफिकेशन की समय सीमा हुई कम, मिलेगा महज इतने दिन का समय

8 अगस्त तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 8 अगस्त तक दिल्ली में मौसम यूं ही खुशनुमा बना रहेगा और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. इस बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच शहर के इन रास्तों पर लग सकता है जाम

 

जुलाई में हुई इतनी बारिश
दिल्ली में जुलाई के महीने में 286.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, तो वहीं बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में भी कमी आई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया है. 

 

 

Trending news