Weather Update: दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2135081

Weather Update: दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर दिल्ली में 1 और 2 मार्च को बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को येलो अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

Weather Update: दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की सर्दी महसूस होती है तो वहीं दिनभर खिली धूप की वजह से दोपहर के मौसम में गर्माहट बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर दिल्ली में 1 और 2 मार्च को बारिश होने के आसार हैं. 

1 और 2 मार्च को बारिश के आसार
दिल्ली में एक बार फिर  पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शनिवार को दिल्ली में मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर, 9 साल में फरवरी की हवा रही सबसे स्वच्छ

प्रदूषण से राहत
मौसम में बदलाव की वजह से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से भी राहत मिली है. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में बरकरार है. गुरुवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 147 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं इस साल फरवरी महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 9 साल में सबसे बेहतर रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी महीने के ज्यादातर दिनों में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से कम रहा. वहीं इस साल फरवरी महीने में 32.5 मिमी बारिश हुई, जो 2013 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक है. 

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.