Gurugram Metro News: गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी, हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक बढ़ेगी मेट्रो कनेक्टिविटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1728555

Gurugram Metro News: गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी, हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक बढ़ेगी मेट्रो कनेक्टिविटी

HUDA City Centre Metro: कैबिनेट मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है. जो कि 4 साल में बनकर तैयार होगी.

Gurugram Metro News: गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी, हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक बढ़ेगी मेट्रो कनेक्टिविटी

HUDA City to Gurugram Metro: कैबिनेट मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है. जिसमें पूरी तरह से उन्नत परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने कहा कि इस मेट्रो लाइन से 17 लाख तक लोगों को रोजगार मिलेगा. 

हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक होगी मेट्रो कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी, जिसमें स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम 28.5 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है, जिसके मार्ग में 27 स्टेशन हैं.

5452 करोड़ की लागत से 4 साल में तैयार होगी मेट्रो लाइन
इस परियोजना की कुल लागत 5452 करोड़ रुपये होगी, जो कि 4 साल में तैयार किया जाएगा. यह 1435 मिमी (5 फीट 8.5 इंच) की मानक गेज लाइन होगी. यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा. डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से जुड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Poppy Seeds Benefits: गर्मी में खसखस खाने से मिलेंगे कई फायदें, वजन होगा कम और स्किन करेगी ग्लो

HMRTC से मिलनी है मंजूरी  

इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के चार साल के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) द्वारा लागू किया जाना है. 
 
 हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 
- लंबाई: 26.65
- स्टेशनों की संख्या: 26 (अंडर ग्राउंड- एलिवेटेड)
एलिवेटेड / अंडर ग्राउंड- एलिवेटेड

बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 
-लंबाई: 1.85
-स्टेशन की संख्या: 01

Trending news