Delhi MCD Election Results 2022: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 साल लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 साल लंबे भाजपा शासन को उखाड़ फेंका. इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है.
Trending Photos
Delhi MCD Election Results 2022 : दिल्ली एमसीडी चुनाव मतगणना के हर राउंड में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में जमकर टक्कर चल रही है. आज दोपहर करीब एक बजे तक AAP 107 सीट और BJP 84 पर जीत दर्ज कर चुकी थी. वहीं कांग्रेस 5 और निर्दलीय के खाते में एक वार्ड आ चुका है. हालांकि अब भी बीजेपी को उम्मीद है कि MCD में मेयर उनकी पार्टी का होगा.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने मुद्दों पर अच्छी तरह से चुनाव लड़ा और आप के झूठ-भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि बीजेपी को 20 और आप को 230 सीटें मिलेंगी. यह कांटे की टक्कर है। चुनावी नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. अंतिम नतीजे आना बाकी लेकिन भाजपा को बहुमत की उम्मीद है.
BJP contested well on issues & exposed lies-corruption of AAP. They had said BJP will get 20 seats & AAP will get 230. It's a neck-to-neck fight. Polls results could be anything. Final results yet to come but BJP hopeful of majority: Delhi BJP chief #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/kG5yHc39CU
— ANI (@ANI) December 7, 2022
दिल्ली को नफरत की राजनीति पसंद नहीं
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 साल लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 साल लंबे भाजपा शासन को उखाड़ फेंका. इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं.
दिल्ली ने बीजेपी का कीचड़ साफ कर दिया
आप सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेयर आप का होगा। बीजेपी ने दिल्ली को कचरे में ढंक दिया था, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया था ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने.
BJP got a befitting reply from the people of Delhi. People have voted for the one who works for development. Today, Delhi has wiped out the 'keechar' that BJP tried to throw on Arvind Kejriwal. We'll transform Delhi into the most beautiful city in the world: AAP MP Raghav Chadha pic.twitter.com/JtJn1cGGpH
— ANI (@ANI) December 7, 2022
उन्होंने कहा, बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला है. जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करेगा. आज दिल्ली ने उस कीचड़ का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे.