Delhi LG: अधिकारियों के जरिये AAP को LG का सीधा संदेश, बोले- बिना डर के काम करें, मैं पीछे खड़ा हूं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1712552

Delhi LG: अधिकारियों के जरिये AAP को LG का सीधा संदेश, बोले- बिना डर के काम करें, मैं पीछे खड़ा हूं

Delhi LG VK Saxena: दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल बीच काफी दिन से तनातनी चल रही है. इतना ही नहीं ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में एलजी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साफ संदेश भी दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Delhi LG: अधिकारियों के जरिये AAP को LG का सीधा संदेश, बोले- बिना डर के काम करें, मैं पीछे खड़ा हूं

Delhi LG VK Saxena: दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच चल रही तनातनी के बीच LG ने अफसरों को साफ संदेश दिया है कि "आप बिना डरे काम करें, आपके पीछे मैं खड़ा हुआ हूं." दरअसल, दिल्ली के सिविल सर्वेंट की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में वर्कशॉप आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि एक ऐसी वर्कशॉप हो जहां दिल्ली के सभी अधिकारी मिलकर खुले दिल से अपनी समस्याओं के बारे में बताएं.

LG ने अफसरों से कहा कि आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से बिना किसी दवाब के काम करें आपको कोई हाथ नहीं लगा सकता आपको ये प्रोटेक्शन मेरी तरफ से है. किसी के दवाब में आकर जब आप काम करेंगे तो अपने लिए तो परेशानी लेंगे ही दूसरे के लिए भी परेशानी पैदा करेंगे. इतना ही नहीं ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में एलजी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को साफ संदेश भी दे दिया है.

ये भी पढ़ेंः Faridabad News: आप सांसद सुशील गुप्ता बोले- केजरीवाल से सीख ले रही कांग्रेस, AAP की तरह नहीं कर सकती वादे पूरे

अधिकारियों की शिकायत फर्जी

दिल्ली सरकार ने अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की शिकायतों को बीते रविवार को पूरी तरह से फर्जी बताया था. इसी के साथ आप ने उपराज्यपाल पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप भी लगाया था. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने दावा किया था कि 'दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) में तैनात आठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘घोर उत्पीड़न’ करने का आरोप लगाया है'

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi NOC: 3 साल के लिए सामान्य पासपोर्ट पर यात्रा करेंगे राहुल गांधी, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया आदेश

LG के बयान पर सौरभ भारद्वाज का वार

तो वहीं, LG के बयान पर दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वर्कशॉप के नाम पर अधिकारियों की बैठक बुला कर उन्हें ये कहना कि वो बिना किसी दबाव के काम करे उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है हम आपके पीछे खड़े हैं. ऐसे शब्द अधिकारियों को बढ़ावा देते है बिना जवाब देही के अधिकारी निरंकुश हो जाएंगे. जो पूरी तरह से गलत है. दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं को लेकर एक बार फिर LG और दिल्ली सरकार में साफ तनातनी देखने को मिली है. जहां LG ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है उनके साथ वो खड़े है, तो वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा इससे अधिकारियों की जवाब देही खत्म हो जाएगी और वो मनबढ़ हो जाएगे.

(इनपुटः बलराम पांडेय)