Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में घुसा तेंदुआ, 5 लोगों पर किया हमला, लोगों ने ऐसे किया काबू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2183776

Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में घुसा तेंदुआ, 5 लोगों पर किया हमला, लोगों ने ऐसे किया काबू

Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में तेंदुआ घुसा आया. तेंदुए ने कई लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेंदुए ने गांव में पांच लोगों को घायल कर दिया है.  इसके बाद लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में घुसा तेंदुआ, 5 लोगों पर किया हमला, लोगों ने ऐसे किया काबू

Delhi News: आज सुबह-सुबह करीब 6 बजे नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर गांव में यमुना किनारे से तेंदुआ घुस आया. तेंदुए ने कई लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान कई लोग गंभी रूप से घायल हो गए. गांव के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर डंडों की मदद से तेंदुए को एक कमरे में बंद किया. इसके बाद लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

बता दें कि जिस घर में तेंदुए को बंद किया है उस घर के तीन लोगों को भी तेंदुए ने घायल कर दिया है. लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग टीम तेंदुए को बाहर नहीं निकाल पाई है. वन विभाग टीम द्वारा घर के अंदर जाल विछाएं जा रहे हैं. वन विभाग के साथ-साथ मौके पर पुलिस भी मौजूद है. गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि आसपास के इलाकों में और भी तेंदुए हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: 6 लाख के 18 iPhone लेकर फरार हुआ डिलीवरी बॉय, मामले की जांच में जुटी पुलिस

क्योंकि, इसस पहले भी इस इलाके में तेंदुआ देखा गया था, जो सड़क हादसे का शिकार हो गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद भी गांव में रहने वाले लोगों ने तेंदुए को देखा था. इसको लेकर लोगों में डर का माहौल है और उनका कहना है कि गांव में और भी तेंदुए हो सकते हैं. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

(इनपुटः असीम अहमद)