Delhi News: G-20 समिट से पहले छावनी में तब्दील होगा दिल्ली, IB, RAW सहित ये विदेशी सुरक्षा एजेंसियां डालेंगी डेरा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1844768

Delhi News: G-20 समिट से पहले छावनी में तब्दील होगा दिल्ली, IB, RAW सहित ये विदेशी सुरक्षा एजेंसियां डालेंगी डेरा

Delhi News: G-20 समिट के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IB और RAW में एक खास डेस्क बनाया गया है, जो अमेरिका की CIA, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS जैसे देशों की एजेंसियों से लगातार संपर्क में है.

Delhi News: G-20 समिट से पहले छावनी में तब्दील होगा दिल्ली, IB, RAW सहित ये विदेशी सुरक्षा एजेंसियां डालेंगी डेरा

Delhi News: अगले महीने G-20 समिट को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. G-20 समिट में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए उन देशों की सुरक्षा एजेंसियां भी भारत आने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IB और RAW में एक खास डेस्क बनाया गया है, जो अमेरिका की CIA, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS जैसे देशों की एजेंसियों से लगातार संपर्क में है.

दिल्ली के जिन होटलों में G-20 मेंबर देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की जा रही हैं. जिससे आपसी सहयोग के जरिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा सकें. 

ये भी पढ़ें- Braj Mandal Yatra: Nuh से गुरुग्राम तक पुलिस का सख्त पहरा, हिरासत में लिए गए कई लोग, इन चीजों को ले जानें पर भी रोक

सूत्रों के मुताबिक G-20 समिट की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ-साथ सेना के अधिकारियों के साथ कई राउंड की बैठक हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक G-20 समिट को देखते हुए NSG की एक दर्जन से ज्यादा टीमों को G-20 वेन्यू के साथ साथ दिल्ली के कुछ खास जगहों पर तैनात किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस की SWAT टीम के साथ अर्धसैनिक बलों की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की कई टीमों को दिल्ली के उन होटलों के आस-पास तैनात किया जा रहा है, जहां विदेशी मेहमान रुकेंगे.

सूत्रों के मुताबिक आसमान से दिल्ली पर नजर रखी जाएगी, इसके लिए एयरफोर्स और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान में चक्कर लगाएंगे. इन हेलिकॉप्टर में सेना और NSG की कमांडो हर वक्त मौजूद रहेंगें. NSG ड्रोन के खतरे को देखते हुए कई जगहों पर एन्टी-ड्रोन सिस्टम को लगा रही है, जिससे दुश्मन की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके. इसके साख ही दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंगों पर NSG और सेना के स्नाइपर तैनात होंगे.

पर्यटक पुलिस की तैनाती
G-20 समिट के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए पर्यटक पुलिस भी तैनात की जाएगी, आसानी से पहचना के लिए इनके वाहनों पर लेबल लगे होंगे. 400 पुलिसकर्मियों को विशेष वाहन में 21 जगहों पर तैनात किया जाएगा. 

इन जगहों पर तैनात होंगे पर्यटक पुलिसकर्मी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल 1,2,3, पहाड़गंज, हौज खास विलेज, दिल्ली हाट, पालिका बाजार, जनपथ और कनॉट प्लेस, राजघाट, दिल्ली चिड़ियाघर, एरोसिटी महिपालपुर, लालकिला, हुमायूं का मकबरा, जामा मस्जिद, अक्षरधाम, लोटस टेंपल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट पर पर्यटक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. 

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
पर्यटकों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर-8750871111 जारी किया गया है. इसके साथ ही पर्यटक पुलिस अलग-अलग माध्यमों से इन नंबरों का प्रचार कर रही है. 

Trending news