Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की कॉल रात्रि करीब 9 बजे दिल्ली फायर सर्विस के कंट्रोल रूम को मिली
Trending Photos
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया.
कपड़े के गोदाम में लगी आग
दरअसल, गांधीनगर के सत्यनारायण गली में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की कॉल रात करीब 9 बजे दिल्ली फायर सर्विस के कंट्रोल रूम को मिली. इसके बाद मौके पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया है. मगर आग भीषण होने कारण अभी उस पर काबू नहीं पाया गया है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए अन्य स्टेशनों से भी गाड़ी मांगने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट मार्केट है गांधीनगर
आपको बता दें कि गांधीनगर इलाका एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट मार्केट है. जहां पर बहुत संकरी गलियां हैं. यहां संकरी गलियां होने के कारण पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में समय लग रहा है, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है.
मामले के बारे में और जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
Input: Raj Kumar Bhati