Delhi: ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1568866

Delhi: ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर मौजूद

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में टेंट के गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की जानकरी मिलने के बाद आधा दर्जन फायर ब्रिगेड पहुंची और फाइट टेंडर ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Delhi: ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर मौजूद

राकेश कुमार/ नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में टेंट के गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की जानकरी मिलने के बाद आधा दर्जन फायर ब्रिगेड पहुंची और फाइट टेंडर ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीबन 3:30 बजे ज्योति नगर इलाके के टेंट गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. बता दें कि टेंट का गोदाम खुले मैदान में बनाया गया था और कपड़े और प्लास्टिक का सामान होने की वजह से कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: जानें गाजियाबाद के फेमस कढ़ी-चावल का इतिहास, कैसे 3 से 60 रुपये की हो गई प्लेट

आग लगने पर दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. आसपास मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल और पुलिस को दी थी. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि टेंट गोदाम में आग लगने का कारण क्या है.