डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर CBI जांच के बीच LG ने 12 अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय का नाम भी शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी नीति में अनियमितताओं के बीच LG ने CBI जांच की सिफारिश की थी, कल सुबह से लगभग 13 घंटों तक CBI की टीम ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर जांच की. इस कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली में LG के द्वारा एक स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय सहित 12 अधिकारियों का नाम शामिल है.
Lt Governor of Delhi orders transfers of 12 IAS officers, with immediate effect pic.twitter.com/yuZA4NIAOS
— ANI (@ANI) August 19, 2022
इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर
1. जितेंद्र नरायन
2. अनिल कुमार सिंह
3. विवेक पांडेय
4. शूरबीर सिंह
5. गरिमा गुप्ता
6. आशीष माधराव
7. उदित प्रकाश राय
8. विजेंद्र सिंह
9. कृष्ण कुमार
10. कल्याण सहाय
11. सोनल स्वरूप
12. हेमंत कुमार
लंदन में पहली मुलाकात में ही सोनिया को दिल दे बैठे थे राजीव गांधी, जानिए इनकी लव-स्टोरी
11 अधिकारियों को किया जा चुका है सस्पेंड
एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. मनीष सिसोदिया के घर पर CBI जांच के पहले भी नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी के आरोप में पूर्व आबकारी आयुक्त आर. गोपी कृष्ण और पूर्व डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी सहित 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है.