Delhi Election 2025: BJP जारी कर सकती है संकल्प पत्र पार्ट-2, 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी देने का वादा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2609805

Delhi Election 2025: BJP जारी कर सकती है संकल्प पत्र पार्ट-2, 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी देने का वादा

Delhi Assembly Election 2025: जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने संकल्प पत्र पार्ट 2 को अगले एक दो दिन में जारी कर सकती है. पहले संकल्प पत्र में महिलाओं पर फोकस किया गया था. दूसरे संकल्प पत्र में बिजली और पानी पर फोकस किया जा सकता है.

Delhi Election 2025: BJP जारी कर सकती है संकल्प पत्र पार्ट-2, 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी देने का वादा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब सिर्फ एक पखवाड़ा का समय बच गया है, लेकिन चुनाव नतीजे किस करवट बैठेगा, ये अभी भी संशय की स्थिति में है. भले ही आम आदमी पार्टी दावा कर रही हो कि उसकी सरकार बननी तय है, लेकिन बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि इस बार का चुनाव 2015 और 2020 से अलग है. 2025 में बीजेपी की सरकार बनने ही जा रही है. इसलिए पार्टी जीत के हर फॉर्मूले को अपनाने की रणनीति पर जोर शोर से काम कर रही है. इसी क्रम में पहले संकल्प पत्र को 3 हिस्से में जारी करने का फैसला लिया गया. कैंपेन के लिए अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ घण्टों मंथन भी किया.

22 जनवरी को PM नरेंद्र मोदी का 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम
उसी रणनीति के तहत पीएम नरेंद्र मोदी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए दिल्ली प्रदेश के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ 22 जनवरी को वर्चुल संवाद करेंगे. पीएम और शाह का मानना रहा है कि मजबूत बूथ जितने की पहली सीढ़ी है और 2014 से हर चुनाव में इस पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता रहा है. पार्टी की रणनीति रही है कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जीतने ज्यादा वोटिंग के लिए बूथ पर पहुचाएंगे, जितने की संभावना उतनी ही बढ़ेगी.

इसके अलावा पार्टी की कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को हराना है तो उन्हीं के अंदाज में सियासी वायदे लोगों के सामने किया जाए. मगर एक बात की सतर्कता बरती जा रही है कि वायदे पूरा होने का भरोसा भी साथ-साथ दिया जा रहा है. उसके लिए पहले के किए वायदे का उदाहरण सबके सामने रखा भी जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: योगी पर सौरभ का वार, 11,000% संपत्ति वृद्धि का हिसाब दें... भाषण नहीं

 

जल्द जारी करेगी भाजपा अपना संकल्प पत्र पार्ट 2 
जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने संकल्प पत्र पार्ट 2 को अगले एक दो दिन में जारी कर सकती है. पहले संकल्प पत्र में महिलाओं पर फोकस किया गया था. दूसरे संकल्प पत्र में बिजली और पानी पर फोकस किया जा सकता है.

दिल्ली में 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा- बीजेपी
इसमें 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा होगा. इसके अलावा ये भी वायदा होगा कि 300 यूनिट से ज्यादा यूनिट होने पर भी 300 यूनिट का बिल नहीं भरना होगा. यानी आम लोगों को 300 यूनिट के ऊपर का ही बिल भरना होगा. मंदिर और गुरुद्वारों के लिए भी 500 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा. बीजेपी आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली और फ्री पानी की काट के लिए नल से पीने योग्य साफ पानी मुफ्त में देने का वायदा तो करेगी ही. साथ ही टैंकर माफिया से मुक्ति का वायदा भी करेगी. आम लोगों को जल बोर्ड के कनेक्शन का भी शुल्क कम करने का पार्टी वादा करेगी.

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की रणनीति
बीजेपी की दिल्ली की रणनीति दूसरे राज्यों में हुए चुनाव से अलग रहने वाली है. क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी ने पहले से ही दिल्लीवासियों को कई वायदे कर रखी है. इसलिए बीजेपी अपने संकल्प पत्र तैयार करने में सबसे ज्यादा फीडबैक आम लोगों से ली है. संकल्प पत्र तैयार करने के लिए पिछले एक-डेढ़ महीनों में 1.80 लाख फीडबैक आए थे. 62 अलग-अलग समुदायों से भी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए चर्चा की गई. 12 हजार छोटी-बड़ी सभाएं की गईं. इसके अलावा हर इलाके में लोगों के सुझाव के लिए 41 एलईडी वैन भी चलाए गए. सभी सुझावों पर छोटी बड़ी कमेटियों ने मंथन किया और उसके बाद संकल्प पत्र को तैयार किया गया है. 

Input: Abhishek Malviy