Delhi News: द्वारका का एक ऐसा बस स्टैंड जहां नहीं है छत और नहीं रुकती है बस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1804048

Delhi News: द्वारका का एक ऐसा बस स्टैंड जहां नहीं है छत और नहीं रुकती है बस

Delhi bus stops: द्वारका के सूरज विहार इलाके में धूप व बारिश से वचने के लिए बस स्टॉप नहीं है. इतना ही नहीं डीटीसी का साइन बोर्ड तक यहां नहीं लगा हुआ है. लोगों का आरोप है कि चार इलाकों का सिर्फ यह एक बस स्टॉप है. इसके पुराने होने के कारण 2 साल पहले यहां बस स्टॉप की छत हटा दी थी, जिसके बाद से अभी तक यहां नया बस स्टॉप नहीं बनाया. 

Delhi News: द्वारका का एक ऐसा बस स्टैंड जहां नहीं है छत और नहीं रुकती है बस

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके द्वारका में एक ऐसा बस स्टैंड है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां के मटियाला विधानसभा के सूरज विहार इलाके में लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर खड़े होकर बस पकड़ने के लिए मजबूर हैं. 

बता दें कि द्वारका के सूरज विहार इलाके में धूप व बारिश से वचने के लिए बस स्टॉप नहीं है. इतना ही नहीं डीटीसी का साइन बोर्ड तक यहां नहीं लगा हुआ है. लोगों का आरोप है कि चार इलाकों का सिर्फ यह एक बस स्टॉप है. इसके पुराने होने के कारण 2 साल पहले यहां बस स्टॉप की छत हटा दी थी, जिसके बाद से अभी तक यहां नया बस स्टॉप नहीं बनाया. 

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का साइन बोर्ड न लगा होने के कारण डीटीसी ड्राइवर यहां बस भी नहीं रोकते हैं. ऐसे में लोगों को करीब दो किलोमीटर दूर जाकर बस पकड़नी पड़ती है. कभी-कभी तो कई घंटे बस का इंतजार करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर लोगों ने संबंधित प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली के इस इलाके में 60 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, जल बोर्ड के खिलाफ मटका फोड़कर किया प्रदर्शन

सूरज विहार में रहने वाले लोगों ने बताया कि 25 सालों से वो यहां रह रहे हैं. यहां चार इलाके सूरज विहार, शिव पार्क, चंद्रा पार्क और बजाज एक्सटेंशन जहां सिर्फ एक ही बस स्टॉप था. जिसे 2 साल से हटा दिया और कहा था कि यहां नया बस स्टॉप बनेगा, लेकिन आज 2 साल से ऊपर हो गया. यहां आज तक नया बस स्टॉप नहीं बना है. 

लोगों का कहना है कि यहां से डीटीसी व क्लस्टर की रूट नंबर 764, 727 व अन्य रूट की बसें रोजाना निकलती हैं, लेकिन रुकती नहीं हैं. यह बस स्टॉप सिर्फ कहने के लिए ही है. पूरे इलाके में यहां और जगह की तरह बस स्टॉप नहीं है.

Input: चरणसिंह सहरावत