Delhi News: रोहिणी में कुत्ते को नवजात का धड़ ले जाते हुए देख फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2369967

Delhi News: रोहिणी में कुत्ते को नवजात का धड़ ले जाते हुए देख फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Hindi News: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव ले जाते हुए देखा. जिसके बाद उसने सुबह करीब 10 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी. 

Delhi News: रोहिणी में कुत्ते को नवजात का धड़ ले जाते हुए देख फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में रोहिणी के सेक्टर-22 में पार्क में टहलने आए लोगों में एक कुत्ते को नवजात शिशु का धड़ ले जाते हुए देख सनसनी फैली गई. यह घटना शनिवार सुबह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के एक पार्क में घटी. 

रोहिणी में कुत्ते को ले जाते देखा नवजात शिशु का धड़
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव ले जाते हुए देखा. जिसके बाद उसने सुबह करीब 10 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात शिशु का क्षत-विक्षत धड़ बरामद किया. शव को अस्पताल ले जाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया.

ये भी पढ़ें: Yogi की शुरुआत से बुलडोजर का रुतबा हाई हुआ, 7 साल में बढ़ी कीमत व ड्राइवरों की सैलरी

जन्म के तुरंत बाद पार्क में नवजात को फेंक, जांच में जुटी पुलिस 
शव क्षत-विक्षत होने के कारण शिशु के लिंग का पता नहीं चल सका. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्चे को जन्म के तुरंत बाद पार्क में फेंक दिया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 94 (शव को गुप्त तरीके से ठिकाने लगाने) के तहत अमन विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. 

लोगों को जागरूक होने की जरूरत
ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसमें बच्चे के माता-पिता नवजात को कूड़ें के ढेर, खाली जगहा, झाड़ियों में फेंक देते हैं. आज के दौर में भी ऐसे मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जब नवजात का शव खाली और खुली जगह में पड़ा मिलता है तो जानवर उसे अपना शिकार बना लेते हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है कि बच्चो के जन्म के बाद भी इस तरह से फेंक देना कानूनी तरीके से भी बिल्कुल गलत है. फिर इसके पिछे चाहे कुछ भी कारण हो. इससे अच्छा तो है कि आप नवजात को अनाथाल्य छोड़ आएं. 

Trending news