दिल्ली के बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, भीड़ देख हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1315649

दिल्ली के बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, भीड़ देख हुए फरार

दिल्ली में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. इन्होंने बुराड़ी थाना इलाके में दिनदहाड़े एक बिल्डर पर गोलियां बरसा दीं. इस फायरिंग में बिल्डर को दो गोलियां लगी, जिससे युवक घायल हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया.

दिल्ली के बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, भीड़ देख हुए फरार

अमित त्यागी/नई दिल्ली: बुराड़ी थाना इलाके में दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने चलाई कई राउंड गोली. इलाके के बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर पर कई राउंड फायर किए गए. इस दौरान एक शख्स को दो गोली लगी. वारदात के बाद हमलावर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. गंभीर हालात में घायल को शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया. घायल का नाम अमित गुप्ता है. बुराड़ी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर पर फायरिंग की घटना के बाद हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर बुराड़ी थाना पुलिस टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. टीम मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पढ़ना न पड़े इसलिए जाना चाहता जेल, दोस्त की कर दी गला दबाकर हत्या

घटना आज दोपहर करीब 1बजे की है. बिल्डर अपने ऑफिस पर गाड़ी से आया, जैसे ही अमित गुप्ता अपनी गाड़ी से उतरा तो पीछे से आ रहे दो बाइक सवार उसके ऊपर गोलियों से हमला कर देते हैं, जिसमें अमित को दो गोली लगी और तुरंत ही भीड़ मौके पर जमा हो गई. बदमाश खुद को भीड़ से घिरता देख भागने में कामयाब हो गए. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर आए थे, जिनका चेहरा ढका हुआ था और गाड़ी से उतरते ही बिल्डर अमित गुप्ता पर दनादन फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें: मुंडका इलाके में देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत और 1 घायल

बता दें कि बुराड़ी इलाके में पहली गोगी ओर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच वारदात हो चुकी है. लगातार इस तरह की घटनाएं इलाके में सामने आ रही है. इसके बाद इलाके के लोग सकते में हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस रंगदारी और आपसी रंजिश के एंगल को भी ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है. साथ ही जिस बाइक पर हमलावर आए थे वो भी चोरी की बताई जा रही है.