Delhi Crime: छतरपुर के इस फार्म हाउस में चल रहे अवैध Casino का पर्दाफाश, 5 मालिक समेत 47 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1913196

Delhi Crime: छतरपुर के इस फार्म हाउस में चल रहे अवैध Casino का पर्दाफाश, 5 मालिक समेत 47 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के इस इलाके के एक फार्म-हाउस में अवैध कैसीनो चलाया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि परिसर में कई जुआरी मौजूद थे और जुआ खेल रहे थे. छापे के दौरान पुलिस को देखकर जुआरीयों नकदी छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

Delhi Crime: छतरपुर के इस फार्म हाउस में चल रहे अवैध Casino का पर्दाफाश, 5 मालिक समेत 47 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा डेरा गांव, छतरपुर, दिल्ली में फार्म-हाउस में चल रहे अवैध ''कैसीनो'' का पर्दाफाश किया गया है. इस अवैध कैसिनो में 5 साजिशकर्ता सहित 47 आरोपी संलिप्त थे. मौके से लगभग ₹ 8.06 लाख नकद, कैसिनो टेबल, कैसिनो टोकन, अवैध शराब, फ्लेवर्ड हुक्का और म्यूजिक सिस्टम जब्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में जुआ अधिनियम और 33 दिल्ली आबकारी अधिनियम, थाना अपराध शाखा, मामला दर्ज किया है.

क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त सूचना

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर, दिल्ली में स्थित एक फार्म-हाउस में अवैध कैसीनो संचालित किया जा रहा है. इस संबंध में गुप्त व तकनीकी माध्यम से जानकारी विकसित की गयी. मिली सूचना के अनुसार टीम द्वारा डेरा गांव, छतरपुर, दिल्ली में स्थित फार्म-हाउस पर छापा मारा गया. परिसर के अंदर, कैसीनो में कई जुआरी मौजूद थे व जुआ खेल रहे थे. छापे के दौरान पुलिस को देखकर जुआरीयों ने नकदी (₹ 56,500 /-), ताश और टोकन टेबल पर ही छोड़ दी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- Delhi News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने किया मामला दर्ज

एक से अधिक संचालक

कैसीनो में हुक्का व शराब भी दी जा रही थी. आरोपी सतेंद्र की निशानदेही पर तलाशी ली गयी और बीयर के 4 कार्टून व विस्की की 7 बोतलें (केवल हरियाणा में बिक्री) भी बरामद की गई. मिथुन तनेजा की तलाशी लेने पर ₹5 लाख व एक अन्य व्यक्ति के पास से ₹ 2.5 लाख बरामद किए गए. जांच के दौरान 5 कैसीनो मालिक सहित 47 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जांच करने पर पता चला के इस कैसिनो के संचालक व मालिक (1) अमित कुमार, उम्र 39 वर्ष, निवासी गांधी कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद, हरियाणा (2) सतेंद्र सहगल, उम्र 29 वर्ष, निवासी एनआईटी फरीदाबाद, हरियाणा (3) साहिल गुजराल, उम्र 35 वर्ष, निवासी एनआईटी फरीदाबाद, हरियाणा (4) तेजिंदर सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी एनआईटी फरीदाबाद, हरियाणा और (5) मिथुन तनेजा, 43 वर्ष, निवासी एनआईटी फरीदाबाद, हरियाणा हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में लड़की पर चाकू से किया हमला, टैक्सी रुकवाकर वारदात को दिया अंजाम

पूछताछ के दौरान, आरोपी व्यक्तियों (आयोजकों) ने खुलासा किया कि अवैध कैसीनो एक किराए के फार्म-हाउस में चल रहा था. उन्होंने अपने परिचितों व ग्राहकों को फोन व व्हाट्सएप द्वारा फार्म-हाउस की लोकेशन साझा की थी. प्रवेश प्रतिबंधित था और दरवाजा केवल "गुरुजी" पासकोड बताने पर खोला जाता था. प्रत्येक टेबल पर 1 से 8 तक के अंक लिखे थे और प्रत्येक अंक पर एक सट्टेबाज बैठ सकता था जिससे कुल 8 सट्टेबाज ही एक बार में भाग ले सकते थे. खेलने के लिए या तो टोकन खरीदना पड़ता था या आयोजकों से उधार लेना पड़ता था.

आयोजकों द्वारा ₹500 से ₹ 10,000 तक के टोकन का उपयोग किया जा रहा था. आयोजक प्रत्येक सट्टेबाज को "तीन पत्ती" वितरित करता था और फिर सट्टेबाजों को एक-एक करके अपने कार्ड दिखाने होते थे, जिसके पास तीन समान कार्ड की बड़ी संख्या होती, वह विजेता घोषित किया जाता था. टेबल पर खिलाड़ियों द्वारा रखे गए सभी टोकन विजेता की संपत्ति हो जाती थी. दिए गए स्थान से सट्टेबाज अगले दिन टोकन को नगदी में परिवर्तित करा सकते थे.

ये भी पढ़ें- Batla House Encounter: दिल्ली HC ने आरिज खान की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला

1. कुल नकद - ₹ 8,06,500/-

2. टोकन-7100

3. फ्लेवर्ड ''हुक्का'' - 4

4. बीयर - 87 बोतलें (प्रत्येक 330 मिली)

5. विस्की - 07 बोतलें

6. प्लेइंग कार्ड - 21 पैकेट

7. तंबोला गेम किट

8. एम्पलीफायर के साथ दो बड़े स्पीकर

9. नकदी गिनने की मशीन

10. 4 कैसीनो टेबल

(इनपुटः राज कुमार भाटी)