Delhi Crime: प्रिंसिपल को शरारती स्टूडेंट का नाम बताने पर 3 छात्रों ने क्लास मॉनिटर पर किया चाकू से हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1682286

Delhi Crime: प्रिंसिपल को शरारती स्टूडेंट का नाम बताने पर 3 छात्रों ने क्लास मॉनिटर पर किया चाकू से हमला

Delhi Crime: सरकारी स्कूल के तीन छात्रों ने एक छात्र पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे छात्र पूरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने घायल को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

Delhi Crime: प्रिंसिपल को शरारती स्टूडेंट का नाम बताने पर 3 छात्रों ने क्लास मॉनिटर पर किया चाकू से हमला

Delhi Crime: संगम विहार के तिगड़ी थाने इलाके में सरकारी स्कूल के तीन छात्रों ने एक छात्र पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे छात्र पूरी तरह से घायल हो गया. उसे पीठ और पेट में चाकू मारा दिया. सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने घायल को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां अब वो खतरे से बाहर है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

मामले की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से देते हुए साउथ DCP ने बताया की घायल छात्र और तीनों आरोपी छात्र संगम विहार के सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ते हैं. घायल छात्र क्लास का मॉनिटर है और उसने शरारती छात्रों का नाम लिखकर स्कूल के प्रिंसिपल को दे दिया था और ब्लैक बोर्ड पर नाम लिख दिया, जिसके बाद ये नाराज छात्र मॉनिटर को स्कूल के बाहर देख लेने की धमकी दी.

ये भी पढ़ेंः गजब! अस्पताल में मरीज को बनाया बंधक, जान बचाकर पुलिस से ऐसे मांगी मदद

उन्हें डर था कि प्रिंसिपल से शिकायत के बाद उन सभी छात्रों को सजा मिलेगी. बाद में जैसे ही क्लास का मॉनिटर स्कूल से बाहर निकला तो उन तीन छात्रों ने चाकूओं से उसपर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. जैसे ही इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को मिली तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया. DCP ने बताया कि घायल छात्र के परिजन के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. मसलन सवाल ये उठता है कि सरकारी स्कूल मे इस तरह कि घटनाएं क्यों हो रही है. छात्रों के पास चाकू कहां से आया.

(इनपुटः मुकेश सिंह)