Delhi News: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करे दिल्ली सरकार : वीरेंद्र सचदेवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2499286

Delhi News: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करे दिल्ली सरकार : वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Hindi News: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी से हमारी एक ही मांग है कि उपराज्यपाल के आदेश का पालन करते हुए आप सभी मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करें.

Delhi News: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करे दिल्ली सरकार : वीरेंद्र सचदेवा

Delhi News: दिल्ली में अगले साल के आरंभ में होने वाले चुनाव से पहले सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली बड़ा मुद्दा बन गया है. राज्य में विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में से कोई भी इस मुद्दे पर सुस्त नहीं दिखना चाहती. इन सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स में से ज्यादातर दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मार्शल के रूप में तैनात थे. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से अपील की है कि वह सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करें. 

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी से हमारी एक ही मांग है कि उपराज्यपाल के आदेश का पालन करते हुए आप सभी मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करें. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें बहाल कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन भाई दूज भी निकल गया, दीपावाली भी निकल गई, फिर भी उन्हें काम पर वापस नहीं लाया गया.

वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज शाम तक उनको लगाइए नहीं तो हम आपके घर पर आएंगे. दिल्ली सरकार कह रही है कि अभी चार-पांच दिन तक संभव नहीं है. सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स काम के दिन के आधार पर वेतन पाते हैं और आपकी (सरकार की) लापरवाही से इस महीने के उनके आठ दिन खराब हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: kumbh 2025: इस साल महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होंगे अमृत कलश के दर्शन

भाजपा नेता ने कहा कि आतिशी "बौखला गई हैं", कश्मीर से कन्याकुमारी तक का ज्ञान दे रही हैं. उन्होंने सवाल किया, आप एक भी भाजपा शासित राज्य बता दीजिए जहां संविदा कर्मियों के सामने वेतन का संकट हो. लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने खुद हस्ताक्षर करके सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को नौकरी से निकाला और उपराज्यपाल ने जब निर्देश दिया तो आप बहानेबाजी कर रही हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, मैं आपकी राजनीतिक मजबूरी समझ सकता हूं, लेकिन आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि उनकी बहाली का श्रेय लेना है, ले लीजिए. आप गले में माला डालना चाहती हैं, डाल दीजिए. जो करना है कीजिए, लेकिन इन भाई बहनों को नौकरी पर लगा दीजिए. उपराज्यपाल के निर्देश का पालन कीजिए.