Delhi Budget 2024: आज पेश होगा केजरीवाल सरकार का 10वां बजट, ये बड़े ऐलान संभव
Advertisement

Delhi Budget 2024: आज पेश होगा केजरीवाल सरकार का 10वां बजट, ये बड़े ऐलान संभव

Delhi Budget 2024-25: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का बजट 1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है. 

Delhi Budget 2024: आज पेश होगा केजरीवाल सरकार का 10वां बजट, ये बड़े ऐलान संभव

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करने जा रही है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार का बजट राम राज्य की अवधारणा पर आधारित होगा. इस साल अप्रैल-मई महीने में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. चुनावी साल में पेश हो रहे बजट में हर वर्ग के लिए बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. 

'राम राज्य' की अवधारणा
दिल्ली के CM इससे पहले भी राम राज्य की अवधारणा के बारे में बात करते रहे हैं. गणतंत्र दिवस के भाषण में भी CM केजरीवाल ने राम राज्य की अवधारणा के बारे में बात करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार ने राम राज्य के 10 सिद्धांतों को अपनाया है. इसमें CM केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा सहित कई मुद्दों को इसका आधार बताया. 

ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2024-25 LIVE: मंत्री आतिशी आज पेश करेंगी 'राम-राज्य' की अवधारणा पर आधारित दिल्ली सरकार का बजट

साल 2023-24 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट
साल 2023-24 में दिल्ली सरकार के वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश किया था, जो 78,800 करोड़ रुपये का था. इससे पहले साल 2022-23 के लिए राज्य सरकार का बजट 75,800 करोड़ रुपये और साल 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. हर बार दिल्ली सरकार ने बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. वहीं साल 2023 के बजट में दिल्ली को साफ-स्वच्छ बनाने और कूड़े के पहाड़ हटाने पर फोकस किया गया था. 

1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है बजट
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का बजट 1,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 1,800 अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनमें शहर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी रहती है. 

 

Trending news