GST Collection Data: दिल्ली और हरियाणा में बढ़ा GST कलेक्शन, एक साल में हुई 25 फीसदी तक बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1805570

GST Collection Data: दिल्ली और हरियाणा में बढ़ा GST कलेक्शन, एक साल में हुई 25 फीसदी तक बढ़ोतरी

GST Collection Data:  वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, जुलाई 2023 में कुल GST कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई 2022 से 11 फीसदी ज्यादा है. वहीं दिल्ली में GST कलेक्शन में 25 और हरियाणा में 17 फीसदी ग्रोथ हुई. 

GST Collection Data: दिल्ली और हरियाणा में बढ़ा GST कलेक्शन, एक साल में हुई 25 फीसदी तक बढ़ोतरी

GST Collection Data: वित्त मंत्रालय की तरफ से वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन का डेटा जारी किया गया है. जुलाई 2023 में कुल GST कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई 2022 से 11 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल जुलाई में जीएसटी रेवेन्यू 1,48,995 था. साथ ही GST लागू होने के बाद ये पांचवी बार है जब GST कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.

 

जीएसटी कलेक्शन में  सीजीएसटी (CGST) 29,773 करोड़ रुपये,एसजीएसटी (SGST) 37,623 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 85,930 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सेस 11,779 करोड़ रुपये है (माल के आयात पर 840 करोड़) सरकार ने इस महीने के लिए IGST में से 39,785 करोड़ CGST और SGST 33,188 करोड़ सेटलमेंट किया है.

जुलाई महीने में घरेलू ट्रांजैक्शन जिसमें सर्विसेज का इंपोर्ट भी शामिल है उससे होने वाले रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

दिल्ली में 25 फीसदी ग्रोथ
राजधानी दिल्ली में जुलाई 2023 में कुल GST कलेक्शन 5405 करोड़ रहा, जो जुलाई 2022 में 4327 करोड़ था. दिल्ली में साल 2023 में कुल GST कलेक्शन में 25 फीसदी की ग्रोथ हुई. 

हरियाणा में 17 फीसदी ग्रोथ
हरियाणा में जुलाई 2023 में कुल GST कलेक्शन 7953 करोड़ रहा, जो जुलाई 2022 में 6791 करोड़ था.हरियाणा में साल 2023 में कुल GST कलेक्शन में 17 फीसदी की ग्रोथ हुई. 

सबसे ज्यादा GST कलेक्शन वाला राज्य
साल 2023 में सबसे ज्यादा GST कलेक्शन वाला राज्य महाराष्ट्र रहा, जहां से कुल 26,064 करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ.

01 जुलाई 2017 को लागू हुआ GST
01 जुलाई 2017 को देशभर में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया. इसके लागू होने के बाद हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लग रहा है. यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह अब सभी जगह पर GST लागू है. 

 

Trending news