Delhi में प्रदूषण के बीच राहत, बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों से हटा प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1440218

Delhi में प्रदूषण के बीच राहत, बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों से हटा प्रतिबंध

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच CAQM द्वारा बीएस-4 डीजल और  बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे आज से वापस ले लिया गया है. 

Delhi में प्रदूषण के बीच राहत, बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों से हटा प्रतिबंध

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा बीएस-4 डीजल और  बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाई गई थी, जिसे आज से हटा लिया गया है. प्रतिबंध हटने के बाद दिल्ली के 5 लाख से ज्यादा बीएस-4 डीजल और  बीएस-3 पेट्रोल वाहन अब सड़क पर दौड़ सकेंगे. 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच 7 नवंबर को समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें 13 नवंबर तक बीएस-4 डीजल और  बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाई गई थी. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में AQI का स्तर ज्यादा नहीं बढ़ा है, जिसकी वजह से कोई नया आदेश नहीं जारी किया गया. पुराना आदेश 13 नवंबर तक का था, जिसके बाद आज से बीएस-4 डीजल और  बीएस-3 पेट्रोल वाहन राजधानी में चल सकेंगे. 

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था. किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था. 
   
टैक्सी यूनियन भी लगातार प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था, उनका कहना था कि सरकार के इस प्रतिबंध की वजह से उन्हे हर दिन लाखों का नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही टैक्सी यूनियन द्वारा मुआवजे की मांग भी की जा रही थी.  

दिल्ली में आज औसत AQI- 314 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है. राजधानी में कल के मुकाबले हवा आज ज्यादा खराब है. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. सुबह के वक्त धुंध नजर आ सकती है.

NSIT द्वारका AQI- 374
आनंद विहार AQI- 367
मुंडका AQI- 346                   
नोएडा AQI- 240
गाजियाबाद AQI- 257
फरीदाबाद AQI- 315
गुरुग्राम AQI- 274

 

Trending news