Trending Photos
Delhi News: 76 वर्ष की प्रेमवती दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली हैं. 3 फरवरी को वो सीढ़ियों से गिर गई. जिसके बाद दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में 76 वर्ष की प्रेमवती को एडमिट किया गया. 4 फरवरी को प्रेमवती को ब्रेन डेड घोषित किया गया. वहीं इसके बाद डॉक्टर्स ने परिवार को अंगदान के बारे में समझाया और परिवार तैयार हो गया.
इसको लेकर बेटे ने फैसला लिया और अपनी मां की मृत्यु के बाद उनके लिवर दोनों किडनी और आंखों को डोनेट कर दिया गया.
- लिवर और किडनी दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल भेज दिए गए.
- आंखों को एम्स के नेत्र बैंक में रखा गया.
भारत में धीरे धीरे अंगदान रफ्तार पकड़ रहा है. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भव योजना के तहत लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया है. पिछले 6 महीने में डेढ़ लाख लोगों को इस योजना के तहत रजिस्टर किया गया है. हालांकि अब भी डिमांड और सप्लाई में काफी फर्क है. मौत के बाद धर्म से जुड़ी कुछ अवधारणाएं और परिवार वालों के अंगदान की सहमति न मिल पाने के कारण भारत में कई लोग अंगदान नहीं करते.
भारत में 3 लाख मरीज अंगदान की वेटिंग लिस्ट में हैं. रोजाना औसतन 20 मरीजों की मौत ऑर्गन ना मिलने की वजह से हो जाती है. औसतन हर 10 मिनट में वेटिंग लिस्ट में एक मरीज का नाम जुड़ रहा है. भारत में धीमी रफ्तार से ऑर्गन ट्रांसप्लांट बढ़ रहा है. हालांकि पहले के मुकाबले भारत में ऑर्गन ट्रांसप्लांट ज्यादा किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sonipat: फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 23 फायर की गाड़ियों ने पाया काबू
Kidney Transplant
2022- जीवित व्यक्ति से लेकर 9834 किडनी ट्रांसप्लांट किए गए. 2013 में ये संख्या 3495 थी. 2022 में मृत व्यक्ति के डोनेशन से 1589 किडनी ट्रांसप्लांट हुए, जबकि 2013 में केवल 542.
Liver Transplant
भारत में 2022 में जीवित व्यक्ति के लिवर से 2957 लिवर ट्रांसप्लांट हुए. जो 2013 में केवल 658 थे. 2022 में मृत व्यक्ति के लिवर से 761 ट्रांसप्लांट हो सके. जबकि 2013 में पूरे भारत में मृत व्यक्ति के लिवर से केवल 240 लिवर ट्रांसप्लांट हो सके थे.
Heart Transplant
2022 में 250
2013 में 30
Lung Transplant
2022 में 138
2013 में 23
Pancreas Transplant
2022 में 24
2013 में एक भी नहीं
भारत में 2022 में मृत लोगों के ऑर्गन से कुल 2765 ट्रांसप्लांट संभव हुए. ये संख्या 2013 मात्र 837 थीय जीवित लोगों के मामले में भी बदलाव हुए है. 2022 में 12791 जबकि 2013 में 3153 ट्रांसप्लांट हो सके थे. इन सबको जोड़कर देखें तो 2022 में 15561 और 2013 में 4990 ट्रांसप्लाट किए गए. बदलाव तो आया है, लेकिन ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे लोगों की वेटिंग लिस्ट भी छोटी नहीं हैं. आज भी भारत में डिमांड सप्लाई का फासला सबसे ज्यादा है.