Delhi News: सराय काले खान में 8 मार्च को चलेगा DDA का बुलडोजर, अतिक्रमति जमीन को खाली करने का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2116631

Delhi News: सराय काले खान में 8 मार्च को चलेगा DDA का बुलडोजर, अतिक्रमति जमीन को खाली करने का आदेश

Delhi Encroached Land News: दिल्ली के सराय काले खां इलाके में डीडीए ने अवैध अतिक्रमण की जगह पर बुलडोजर चलने को कहा है. डीडीए द्वारा इसकी नोटिस भी चस्पा दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई  अदालत के आदेश पर किया जा रहा है. 

Delhi News: सराय काले खान में 8 मार्च को चलेगा DDA का बुलडोजर, अतिक्रमति जमीन को खाली करने का आदेश

Delhi News: दिल्ली के सराय काले खां इलाके में डीडीए का बुलडोजर चलने को है. इसे लेकर अवैध अतिक्रमण की जगह पर डीडीए  द्वारा नोटिस चस्पा किया गया और लोगों से अतिक्रमित भूमि को खाली करने को कहा गया है. वहीं ऐसा भी कहा गया है कि आने वाले 8 मार्च को बुलडोजर की कार्रवाई अतिक्रमण वाली भूमि पर की जाएगी. यह कार्रवाई डीडीए द्वारा अदालत के आदेश पर करने की बात कही जा रही है. 

डीडीए ने निकाला नोटिस 
दिल्ली के सराय काले खां यमुना से सटे इलाके में अवैध निर्माण किया गया है.  वहीं अतिक्रमण करने वाले लोगों के लिए डीडीए द्वारा नोटिस निकाला गया है और उनसे अतिक्रमित जगह को खाली करने को कहा गया है. सराय काले खां इलाके में यमुना से लगे क्षेत्रों में वर्षों से लोग रहते हुए आ रहे हैं. साथ ही यहां पर लोग खेतीबाड़ी भी करते हैं. यही नहीं यहां पर रहने वाले लोग पशुपालन और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं,  लेकिन जिस जमीन पर लोग पशुपालन करते हैं या खेती करते हैं वह जमीन डीडीए के द्वारा अधीग्रहित भूमि है.  

ये भी पढ़ें- लड़की की Fake इंस्टा ID बनाकर उसके रिश्तेदारों पर करते थे अश्लील कमेंट, हुए गिरफ्तार

वहीं यहां पर रहने वाले लोगों ने बताया कि हम वर्षों से यहां रहते आ रहे हैं. खाली पड़ी जमीनों पर खेती-बाड़ी करते हैं और किसानों से यहां की जमीन को भाड़े पर लेते हैं. साथ ही खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन का बई काम करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अगर डीडीए के द्वारा हमको यहां से हटा दिया जाएगा तो हमारे जीवन यापन का क्या होगा. हम कहां जाएंगे सरकार को हमारे लिए कुछ व्यवस्था करनी चाहिए फिर हमको यहां से हटाना चाहिए. डीडीए द्वारा अदालत के आदेश का हवाला देकर अतिक्रमण भूमि को खाली करने के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया है और लोगों से अतिक्रमित भूमि को खाली करने को कहा जा रहा है. 

Input: HARI KISHOR SAH