गौ तस्करी की मुहिम लाई अब रंग! मुस्लिम सरपंच ने गोकशी कर रहे व्यक्ति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1671236

गौ तस्करी की मुहिम लाई अब रंग! मुस्लिम सरपंच ने गोकशी कर रहे व्यक्ति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Cow Smuggling: फिरोजपुर झिरका के बसई मेव गांव में गांव के मुस्लिम सरपंच ने गोकशी कर रहे एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा.

गौ तस्करी की मुहिम लाई अब रंग! मुस्लिम सरपंच ने गोकशी कर रहे व्यक्ति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Cow Smuggling: नूंह पुलिस द्वारा चलाई जा रही गोकशी व गौ तस्करी की मुहिम अब रंग लाने लगी है. नूंह जिले में गोकशी को रोकने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी सामने आ रहे हैं. गांव में पहले तो पंचायत के द्वारा लोगों को गोकशी करने पर चेतावनी दी गई नहीं माने तो आज एक गौ तस्कर, जिसका नाम जीतेंद्र कुमार है गांव के सरपंच ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सरपंच ने कहा कि गांव में गौ तस्करी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई भी गौ तस्करी करेगा तो उसको इसी तरह पुलिस को सौंप दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका डीएसपी जिला एंटी गौ टास्क फोर्स इंचार्ज सतीश वत्स ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बतलाया की बसई मेव गांव के सरपंच द्वारा फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद को सूचना मिली थी.

थाना अंतर्गत गांव बसई में ग्रामीणों द्वारा गायों से भरी पिकअप गाड़ी को रोका हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी को मौके से चेक किया, तो पिकअप गाड़ी 6 गौधन जिंदा व 2 गौधन मृत अवस्था मिली. पुलिस को पिकअप गाड़ी से कुल 8 गौधन बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र धर्म सिंह राजपूत निवासी मकरोड़ा थाना रेनी जिला अलवर राजस्थान बतलाया. उन्होंने बताया कि वह इन गायों को पिनान गांव थाना राजगढ़ राजस्थान से भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के माध्यम व बसई मेव गांव से जाने वाले रास्ते से राजस्थान के गांव छपरा गोकशी की नियत से ले जा रहा था. उसके अन्य 3 साथी फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.

(इनपुटः अनिल मोहनिया)