Delhi News: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, अकेले लड़ेगी चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2310958

Delhi News: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, अकेले लड़ेगी चुनाव

Assembly Elections: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मीडिया के सामने कहा कि हम पूरे प्रदेश में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर रहे हैं. इसमें हम विशेष रूप से हमारे कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. 

 

Delhi News: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, अकेले लड़ेगी चुनाव

Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब अगले साल कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने को हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने वाली है. लगातार 3 चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, जिसको लेकर सबसे पहले संगठन को मजबूत करना है. इसके लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को महरौली जिला की कार्यकारिणी समिति की बैठकों को संबोधित किया. जो 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी का एक हिस्सा है. महरौली जिला कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में जिले के तमाम कांग्रेस के नेता, पूर्व विधायक, कई पूर्व निगम पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए.

बूथ लेबल को मजबूत करने का दिया गया निर्देश 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मीडिया के सामने कहा कि हम पूरे प्रदेश में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर रहे हैं. इसमें हम विशेष रूप से हमारे कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. आखिर कार्यकर्ताओं को किस तरीके की परेशानियां आ रही हैं. उनसे उनकी राय जानी जा रही है कि कांग्रेस पार्टी को हम कैसे मजबूत कर सकते हैं. उन्हीं सब बातों पर आज चर्चा की गई है. बैठक के दौरान आज कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश भी दिए गए है. अभी से सभी कार्यकर्ता को बूथ लेबल को जितना मजबूत हो सके करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें- पहली बारिश में ही Delhi बनी 'दरिया', BJP का AAP पर तंज- अब किस पर आरोप लगाओगे

कांग्रेस नहीं कर रही किसी पार्टी से गठबंधन
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी पर सवाल किया गया तो दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित रूप से तैयारी जरूर चल रही है, लेकिन उससे पहले हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. संगठन में कहां कमियां हैं उन्हें ठीक करना है. आने वाले समय में हम चाहे चुनाव हो या फिर राजनीतिक परिस्थितियां हो उसका हमें कैसे सामना करना है इन्हीं सब बातों पर चर्चा आज की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम 70 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने वाले हैं. इसमें हम किसी भी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करने वाले.

Input- Mukesh Singh