बीजेपी के मंत्री का कद बढ़ने पर कांग्रेस विधायक ने कार्यालय पहुंचकर दी बधाई
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने खेड़ी गुजरान में बीसीए-बीबीए की क्लासेस शुरू करने का अनुरोध किया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: हाल ही में हरियाणा में विभागों का फेरबदल हुआ है, उसी में बल्लभगढ़ से BJP विधायक मूलचंद शर्मा को खनन, परिवहन के अतिरिक्त उच्चतम विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. बुधवार को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को उच्चतम शिक्षा विभाग का मंत्री बनने पर बधाई दी.
फरीदाबाद एनआईटी 86 विधानसभा में स्थित खेड़ी गुजरान कॉलेज में बीसीए और बीबीए की कक्षाएं शुरू करने के लिए एक अनुरोध पत्र दिया. विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि बीसीए और बीबीए की कक्षाएं शुरू नहीं होने के कारण उनकी विधानसभा के बच्चों और फरीदाबाद के अन्य बच्चों को दूर जाना पड़ता है, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना बच्चों को करना पड़ता है.
इसलिए जल्द से जल्द खेड़ी गुजरान महाविद्यालय में बीसीए-बीबीए की कक्षाएं शुरू करें. इसके साथ ही विधायक नीरज शर्मा ने खेड़ी गुजरान कॉलेज में स्टेडियम, पार्क का सौंदर्यीकरण और खेलों के लिए व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया.
More Stories