हिसार में 37 हजार लोगों में बांटे गए चिरायु कार्ड, मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1480254

हिसार में 37 हजार लोगों में बांटे गए चिरायु कार्ड, मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज

Chirayu Haryana Scheme: हरियाणा में इस योजना के तहत 10 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. इस योजना में 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को शामिल किया है.

हिसार में 37 हजार लोगों में बांटे गए चिरायु कार्ड, मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज

चंडीगढ़ः डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन (Ayushman Bharat Prime Minister), आरोग्य-चिरायु हरियाणा योजना (Arogya-Chirayu Haryana Scheme) के अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए. योजना के तहत बीमार व्यक्ति सरकारी एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में 5 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार करवा सकेंगे. हिसार जिले में आज 154 स्थानों पर 37500 लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया गया. गांव कैमरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 511 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए.

इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि प्रदेश के लगभग 2000 स्थानों पर चिरायु कार्ड वितरण कार्यक्रम किया गया है, जिसमें लगभग 5 लाख परिवारों को यह कार्ड बांटे गए हैं. योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन भी कवर किए जाएंगे. नलवा हल्के में 30 हजार से अधिक परिवारों के सीएससी सेंटरों पर यह कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये तक की आय वाले व्यक्ति नि:शुल्क उपचार करवा सकते है, लेकिन अधिक से अधिक लोग इस योजना से कवर हो, इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हर साल वहन करते हुए इसके दायरे को बढ़ाया है.

उन्होंने आगे कहा कि अब चिरायु हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को शामिल किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके. आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के दिसंबर माह के अंत तक कार्ड बना दिए जाएंगे. योजना के तहत 40-45 प्रतिशत आबादी को कवर कर लिया जाएगा. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए प्रत्येक गांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिले के विभिन्न गांवों तथा वार्डों में 10 व 11 दिसंबर तथा 16 से 18 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर फिर छाया Malaika का जिम अवतार, मुड़-मुड़कर पैपराजी को दिए पोज, अदाओं पर फैंस हुए फिदा

उन्होंने कहा कि इस दौरान जो परिवार, परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं हैं, उनका पंजीकरण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी तुरंत अपलोड़ किया जा सकेगा. इसके पश्चात उसके सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी. 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले 55 साल की आयु पूरी कर चुके नागरिकों के आयु प्रमाण पत्र भी शिविर में सत्यापित किए जाएंगे. ऐसे सभी नागरिकों को निर्धारित आयु पूरी होने पर स्वत: ही बुढ़ापा पेंशन मिलनी आरंभ हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्घ ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत कार्य करवाया जा रहा है. इस अवसर पर सरपंच दयावंती, ओम पटवारी, जगत सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. फतेहाबाद में चिरायु योजना के तहत 3 लाख 50 हजार लोगों के कार्ड बनाए जाने हैं. मगर अब तक 1 लाख 25 हजार लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं.

Trending news