Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग से नवजात शिशु को किया रेस्क्यू, 8 लोगों समेत 5 महिलाएं गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2131199

Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग से नवजात शिशु को किया रेस्क्यू, 8 लोगों समेत 5 महिलाएं गिरफ्तार

Child Trafficking: दिल्ली में पुलिस ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 5 महिलाओं हैं. ये गैंग विभिन्न राज्यों में नवजात शिशुओं को खरीदने और बेचने का काम  करता था. 

Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग से नवजात शिशु को किया रेस्क्यू, 8 लोगों समेत 5 महिलाएं गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में चल रहे चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. रोहिणी जिले के बेगम पुर थाना पुलिस ने गैंग में शामिल आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं, जो सक्रिय तौर पर विभिन्न राज्यों में नवजात शिशुओं को खरीदने और बेचने का काम करती थीं. वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से एक नवजात बच्ची का भी रेस्क्यू किया है. 

अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का करती थी संचालन
इस संबंध में रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू
ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत बेगमपुर थाना पुलिस को चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान घर की दो महिलाओं के पास लगभग 10 -15 दिन की नवजात बच्ची थी. पूछताछ के दौरान महिलाएं बच्चे के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं, जिसके बाद जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वे एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का संचालन करती हैं, जो उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में नवजात शिशुओं को खरीदते और बेचते हैं. 

छापे के दौरान छह अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार 
डीसीपी के मुताबिक उन्होंने खुलासा किया कि वे बच्चे के लिए सही खरीदार का इंतजार कर रहे थे. लगातार पूछताछ करने पर कथित महिलाओं ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया. गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए SHO बेगम पुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, टीम ने जांच के दौरान पंजाब में कई छापे मारे गए और मामले में तीन महिलाओं सहित गिरोह के छह अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- Delhi News: कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिस की एंट्री पर लगा बैन, जानें वजह

पुलिस कर रही जांच 
पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जांच कर रही है कि बच्चा चोरी करने वाले गैंग का यह रैकेट किन-किन राज्यों में फैला हुआ था और पकड़े गए आरोपी अब तक कितने बच्चे चोरी और खरीद फरोख्त को अंजाम दे चुके है. आरोपी दिल्ली और पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है और खुलासे संभावित है.

Input- Deepak

Trending news