Chandigarh News: CHC में अचानक पहुंचे अनिल विज, स्टाफ मौजूद न होने पर डॉक्टर समेत 5 सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1690749

Chandigarh News: CHC में अचानक पहुंचे अनिल विज, स्टाफ मौजूद न होने पर डॉक्टर समेत 5 सस्पेंड

Chandigarh News: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अचानक मुलाना सीएचसी में पहुंचे. वहां पहुंचने पर मंत्री अनिल विज को डॉक्टर एवं स्टाफ नदारद मिला, जिससे वह खफा हो गए.

Chandigarh News: CHC में अचानक पहुंचे अनिल विज, स्टाफ मौजूद न होने पर डॉक्टर समेत 5 सस्पेंड

Chandigarh News: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल के उद्धाटन समारोह से लौटते हुए आज दोपहर मुलाना सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में औचक निरीक्षण किया. सीएचसी में दाखिल होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को डॉक्टर एवं स्टाफ नदारद मिला, जिससे वह खफा हो गए और जोर से आवाजें लगाकर उन्होंने स्टाफ को कई बार पुकारा.

ये भी पढ़ें: Delhi News: AAP नेताओं ने जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार, कहा- ये दिल्ली की जनता की जीत

 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टरों एवं स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर मौके पर ही मंगवाकर चैक किया. इस दौरान गैर हाजिर पाए गए दो महिला कर्मचारियों सहित कुल पांच कर्मचारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. औचक निरीक्षण के दौरान एमपीएचडब्ल्यू अनीता रानी, एमपीएचडब्ल्यू बोती देवी, आरकेएसके काउंसलर विजय कुमार, एमपीएचएस सतबीर सिंह और क्लर्क पवन कुमार ड्यूटी से गैर हाजिर मिले, जिन्हें सस्पेंड करने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए. वहीं मंत्री ने खाली सीएचसी देख डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को भी फटकार लगाई.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दोपहर एकाएक मुलाना सीएचसी में छापा मारा. जैसे ही वह सीएचसी में दाखिल हुए तो जनरल वार्ड एवं स्टाफ अपनी कुर्सी से नदारद मिला. इस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्टाफ को आवाजें लाकर पूछा कि “है कोई स्टाफ अस्पताल में” कुछ ही क्षणों बाद मौके पर डॉक्टर पहुंचे, जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की. इस दौरान मंत्री विज ने उन्हें स्टाफ के गैर हाजिर होने पर जवाब-तलब किया और हाजिरी रजिस्टर लाने को कहा.

सीएचसी में छापे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनरल वार्ड में जाकर वहां दाखिल मरीजों से बातचीत की. उन्होंने मरीजों से पूछा कि “क्या उन्हें चैक करने के लिए डॉक्टर आए, कितने बजे डॉक्टरों ने उन्हें चैक किया”. इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में अलग-अलग कक्षों में जाकर डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति को चैक किया. इस दौरान स्टाफ अपनी सीटों से गैर हाजिर मिला जिसे लेकर मंत्री अनिल विज नाराज हो गए.

Trending news