Chandigarh Mayor News: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ के मेयर पद से इस्तीफा दिया. इसी बीच चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं,
Trending Photos
Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर मनोज सोनकर ने पद से इस्तीफा दिया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ के मेयर पद से इस्तीफा दिया. इसी बीच चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हुए. पूनम देवी, नेहा मुसावत, गुरचरण काला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले दिया इस्तीफा मेयर ने दिया इस्तीफा
बता दें कि चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने आज इस्तीफा दे दिया है. इस साल 30 जनवरी को उन्हें मेयर चुना गया, जो कि काफी विवादित रहा था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इसी मामले में सोमवार यानी कि 19 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही मनोज सोनकर ने अपने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: केंद्र व किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत में क्या निकलेगा समाधान?
आप के तीन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आप और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दोनों पार्टियों ने चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने, नए मेयर के कामकाज को रोकने के साथ चुनाव के तमाम दस्तावेज सील करने की मांग की थी. जिसमें सुप्रीम कोर्ट सभी मांगों को मान लिया था. इसी कड़ी में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिससे पहले ही मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और साथ ही आप के तीन पार्षदों ने बीजेपी का दामन भी थाम लिया. पूनम देवी, नेहा मुसावत, गुरचरण काला बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
आज बीजेपी में शामिल हुईं नेहा मुसावत का कहना कि आप पार्टी ने हमसे झूठे वादे किए. आज पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं.
#WATCH | Delhi: Neha Musawat, who joined the BJP today, says, "AAP party made false promises to us. Today after getting inspired by the works of PM Modi, I have joined BJP..."
She was Aam Aadmi Party Chandigarh councillor. https://t.co/nQZTWeFdeC pic.twitter.com/c00mk2hkG4
— ANI (@ANI) February 18, 2024
आज बीजेपी में शामिल हुईं पुनम देवी का कहना है कि मैं पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. मैंने आप छोड़ दी है क्योंकि ये एक फर्जी पार्टी है.
#WATCH | Delhi: Punam Devi, who joined the BJP today says, "I joined BJP after getting inspired from the works done by PM Modi... I have left AAP because they are a fake party..."
She was Aam Aadmi Party Chandigarh councillor. https://t.co/nQZTWeFdeC pic.twitter.com/izejCwf9vw
— ANI (@ANI) February 18, 2024
आज बीजेपी में शामिल हुए गुरुचरण काला ने कहा कि मैं बीजेपी का था और बीजेपी का ही रहूंगा. मैं पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं.
#WATCH | Delhi: Gurcharan Kala, who joined the BJP today says, "I belonged to BJP and I will also be with BJP... I have joined the party after getting inspired by the works of PM Modi..."
He was an Aam Aadmi Party Chandigarh councillor. https://t.co/nQZTWeFdeC pic.twitter.com/F6x94lWSCj
— ANI (@ANI) February 18, 2024