Richa Chadha Galwan Tweet मामले में Akshay की नाराजगी के बाद प्रकाश राज ने किया एक्ट्रेस का समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1459014

Richa Chadha Galwan Tweet मामले में Akshay की नाराजगी के बाद प्रकाश राज ने किया एक्ट्रेस का समर्थन

Bollywood News: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट के बाद जहां एक्टर अक्षय कुमार ने उसकी आलोचना की थी तो वहीं अब अभिनेता प्रकाश राज एक्ट्रेस का समर्थन किया है. 

Richa Chadha Galwan Tweet मामले में Akshay की नाराजगी के बाद प्रकाश राज ने किया एक्ट्रेस का समर्थन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के गलवान ट्वीट के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राजनेताओं और आम लोगों ने इसकी आलोचना की थी.साथ ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अक्षय कुमार ने इस मामले में नाराजगी जताई थी, जिसके के बाद अब एक्टर प्रकाश राज भी आगे आए और ऋचा के समर्थन में अक्षय को खरी-खोटी सुनाई है.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान वाले बयान पर अक्षय कुमार ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-‘यह देखकर दुख होता है. हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति अकृतज्ञ नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.'

जिसके बाद बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज के ऋचा चड्ढा के समर्थन में खड़े हुए.उन्होंने  एक  ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को कहा है कि, ‘हां हम आपके साथ खड़े हैं  ऋचा चड्ढा … हम समझते हैं कि आपका क्या मतलब है.’

इसके बाद एक्टर प्रकाश राज ने एक और ट्विट करते हुए लिखा कि,  'अक्षय कुमार आपसे यह उम्मीद नहीं थी. Richa Chadha आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए प्रासंगिक हैं सर. #सिर्फ पूछ रहे.’

आपको बता दें कि ऋचा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई लोगो ने इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन एक्ट्रेस इसके लिए माफी मांग भी चुकी हैं.