The Kashmir Files: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के प्रोग्राम में हेड ज्यूरी नादव लापिड ने द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी की है. जिसके बाद से कशमीर फाइल्स फिल्म एक बार फिर से चर्चा में बन गई है.
Trending Photos
The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) ने सफलता के रिकॉर्ड्स तोड़े. हाल ही में गोवा (Goa) में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में यह फिल्म फिर से चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, IFFI के जूरी के हेड इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड (Navad Lapid) ने इस फिल्म पर सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं, जूरी हेड नादव लैपिड ने इस फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बताने के साथ ही उन्होंने फिल्म को 'भद्दी' भी कहा है. फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी की दौरान लैपिड ने यह बात कही. इस दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी वहां मंच पर मौजूद थे.
नादव लैपिड ने फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर भी हैरानी जताई और फिल्म की आलोचना करते हुए यह तक कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ प्रचार के लिए थी. नादव ने कहा, 'इस फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे. यह एक वल्गर फिल्म है. यह फिल्म एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कॉम्पटेटिव सेक्शन के लिए सही नहीं है.'
This is probably the first time ever that a filmmaker of another country said something on a local film or content and many of our so called intellectual authors/ actors are so happy hearing it.. sad state @vivekagnihotri #NavadLapid #TheKashmirFiles
— Karan Gulianii (@karangulianii) November 29, 2022
भगवान नवाद लैपिड को सदबुद्धि दे- Anupam Kher
नादव लैपिड के इस बयान के बाद फिल्मी जगत के कई अभिनेताओं के बयान सामने आए. फिल्म में मुख्य भूमिका नीभा रहे अनुपम खेर ने नवाद के इस बयान को शर्मनाक बताया है. साथ ही अनुपम खेर ने अपने एक ट्वीट में लिखा,"झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सच के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.
#WATCH | Anupam Kher speaks to ANI on Int'l Film Festival of India Jury Head remarks for 'Kashmir Files', "...If holocaust is right, the exodus of Kashmiri Pandits is right too. Seems pre-planned as immediately after that the toolkit gang became active. May God give him wisdom.." pic.twitter.com/cUQ1bqzFs7
— ANI (@ANI) November 29, 2022
जूरी मेबर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्योंकि शुरू से ही यह फिल्म विवादों में घिरी है. कुछ लोगों ने इस फिल्म कश्मीरी पंडितों का दर्द बताया तो कुछ ने इसे एक प्रोपेंगडा का नाम दिया. यही कारण है कि IFFI के जूरी मेंबर नवाद लैपिड द्वारि फिल्म पर टिप्पणी के बाद से यह फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गई है.
झूट का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो..
सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है.. pic.twitter.com/OfOiFgkKtD— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 28, 2022