Haryana News: पुलिसकर्मी के सामने नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने की युवक की पिटाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2187231

Haryana News: पुलिसकर्मी के सामने नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने की युवक की पिटाई

Haryana News: बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों ने उसे पर एक नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि आखिर सरेआम किसी युवक को पीटने का अधिकार बिट्टू बजरंगी को किसने दिया और उसकी सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी ने बिट्टू को रोकने की कोशिश नहीं की.

Haryana News: पुलिसकर्मी के सामने नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने की युवक की पिटाई

Haryana News: नूंह हिंसा से विवादों में आए बिट्टू बजरंगी एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक युवक को सरेआम पीटते हुए नजर आ रहा है. खास बात ये है कि इस दौरान वहा एक पुलिस कर्मी भी खड़ा था, जिसके सामने मारपीट की गई पर उसने भी रोकने का प्रयास नहीं किया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच की बात कह रही है.

इस वीडियो को जरा ध्यान से देखिए किस तरह बिट्टू बजरंगी एक युवक को जमीन पर लिटा कर बुरी तरह से पीट रहा है, इसके साथ ही एक दूसरा वीडियो है, जिसमें एक महिला भी युवक को पीटती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो उस समय वायरल हो गया जब बिट्टू बजरंगी ने इस वीडियो को अपने स्टेटस पर लगाया. इसके बाद शहर भर में यह वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने की खबर पुलिस पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तलाश शुरू की.

पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों ने उसे पर एक नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उसके बाद उसे बुरी तरह पीटा. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच की बात कह रही है, लेकिन इस वीडियो वायरल होने के बाद सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि आखिर सरेआम किसी युवक को पीटने का अधिकार बिट्टू बजरंगी को किसने दिया और आखिर क्यों वहां पर उसकी सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी ने बिट्टू को रोकने की कोशिश नहीं की. दरअसल, भाई की मौत के बाद बिट्टू बजरंगी ने सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद उसे एक पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है.

(इनपुटः अनिल मोहनिया)

ये भी देखे