Bank Holidays July Month: बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट, 14 दिन रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1239442

Bank Holidays July Month: बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट, 14 दिन रहेंगे बंद

अगर आप इस महीने किसी जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें. क्योंकि इस महीने में बैंकों में कितने दिनों की छुट्टियां रहेंगी, इसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ने जारी कर दी है.

Bank Holidays July Month: बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट, 14 दिन रहेंगे बंद

Bank Holidays in July: अगर आप इस महीने किसी जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें. क्योंकि इस महीने में बैंकों में कितने दिनों की छुट्टियां रहेंगी, इसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ने जारी कर दी है. जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जुलाई के महीने में 14 दिनों तक बैंक नहीं खुलेंगे. दरअसल, जब से ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं शुरू हुई है तब से ग्राहकों को काफी सहूलियत हो गई है.

लेकिन, अभी तक चेक, पासबुक, ड्राफ्ट जैसी सेवाओं से जुडे़ कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है. ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो जाने से पहले यह जरूर देख लें बैंक की छुट्टी तो नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः Today Weather Update: आज इन इलाकों में मानसून होगा मेहरबान, होगी जोरदार बारिश

तीन तरह की होती हैं बैंक छुट्टियां

RBI की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों में छुट्टियों की सूची तीन तरह के अवकाश के आधार पर तैयार की जाती है और इन त्योंहारों व खास अवसरों पर भी बैंकों में छुट्टियां रहती है.

1. Holiday under Negotiable Instruments Act

2. Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday

3. Bank Closing of Accounts Holiday

ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हुए जारी, ऐसे जाने आपने शहर की नई कीमतें

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/ रथ यात्रा- भुवनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), बकरीद

10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

16 जुलाई: हरेला- देहरादून में भी बैंक बंद रहेंगे.

17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

WATCH LIVE TV

Trending news