दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1458409

दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

दिसंबर महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान बैंकों के सारे काम ठप रहेंगे और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली: अगर आपने बैंकिंग संबंधित किसी काम को अगले महीने में करने का प्लान किया है तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार दिसंबर महीने में बैंकों की 13 दिनों की छुट्टियां होंगी. इस दौरान बैंक नहीं खुलेंगे और आपको बैंक संबंधित कामों में दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में आपके लिए दिसंबर महीने के बैंक हॉलीडे जानना बेहद जरुरी है. 

दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद 
साल के अंतिम महीने में कुल 13 हॉलिडे होने हैं. कुछ बैंक हॉलिडे ऐसे हैं जब केवल कुछ राज्यों में बैंक बंद होंगे जबकी कुछ ऐसे भी हैं जब पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. दिसंबर महीने में पूरे चार रविवार हैं, इस सप्ताहिक अवकाश के दौरान देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के दिन भी सारे बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा साल के आखिरी महीने में देश भर में कुछ ऐसे त्योहार और खास मौके भी आएंगे जिस दिन सारे बैंकों के काम ठप रहेंगे.

RBI तय करती है बैंकों की छुट्टियां
देश के किस हिस्से में कौन सा बैंक कब बंद होगा इसका फैसला RBI(Reserv Bank of India) करता है. आरबीआई पूरे साल के छुट्टियों का लिस्ट एक साथ निकालता है जिनमें कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की होती हैं तो कई किसी राज्य के त्योहारों पर अधारित सिर्फ उन्हीं राज्यों के लिए होती हैं. 

इन तारीखों पर पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक 
4 दिसंबर 2022:  रविवार- पूरे देश में बैंक बंद
10 दिसंबर 2022:  शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
11 दिसंबर 2022 :  रविवार- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
18 दिसंबर 2022 :  रविवार- पूरे देश में बैंक बंद
24 दिसंबर 2022 :  शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
25 दिसंबर 2022 :  रविवार- पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

ये भी पढ़ें: गिरफ्तार होने के बाद अगर पुलिस करती है मनमानी तो बचाव के लिए आपके पास क्या हैं अधिकार

 

राज्यों के विशेष दिन पर बैंक हॉलीडे
3 दिसंबर 2022:  शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद रहेंगे
12 दिसंबर 2022 :  सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
19 दिसंबर 2022 :  सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर 2022 :  सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर 2022 :  गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे
30 दिसंबर (शुक्रवार) : यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद.
31 दिसंबर (शनिवार) : नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद.