Ballimaran Delhi MCD Chunav Result 2022 ballimara: दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा में तीन वार्ड आते हैं. बल्लीमारन अपनी संकरी गलियों, चश्मों और फुटवियर के लिए जाना जाता है. वहीं राम नगर और कुरैश नगर में तंग गलियों और पार्किंग की समस्या है.
Trending Photos
नई दिल्ली: AAP wins Balli Maran Delhi MCD Chunav 2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में इसके रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल के हिसाब से AAP MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. बल्लीमारान विधानसभा से AAP के इमरान हुसैन विधायक हैं.
बल्लीमारान के राम नगर, कुरैश नगर और बाल्ली मरन के कुल तीन वार्डों में AAP, BJP और Congress के बीच लड़ाई है. बल्लीमारान के अंतर्गत तीनों वार्ड में BJP, AAP और Congress आमने-सामने है. बल्लीमारान की जनता रोजमर्रा की समस्याओं जैसे पार्किंग, स्ट्रीट डॉग, स्ट्रीट लाईटिंग, टूटे सड़क-खड़ंजो से परेशान है. पार्टियों का लगातार एक-दूसरे पर हमला जारी है. आप का आरोप है कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में कुछ काम नहीं किया है तो बीजेपी की कोशिश है कि लगातार चौथी बार MCD की सत्ता में वापसी की जाए. वहीं दशकों से निगम की सत्ता से दूर कांग्रेस भी चुनावों में जीतने की पूरी कोशिश कर रही है.
आबादी के हिसाब से देखा जाए तो बल्लीमारान की जनसंख्या 191208 की है, जहां SC समुदाय के कुल 46530 लोग रहते हैं. चलिए अब आपको बाल्ली मरन की मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हैं.
बल्लीमारान विधानसभा सीट ( Ballimaran Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result )
पार्टी/वार्ड | बल्लीमारान- 79 (स) | रामनगर- 80 (SC) | कुरैश नगर- 81 (म) |
AAP | मोहम्मद सादिक | धर्मेंद्र महावर | शमीम बानो |
BJP | रामदेव शर्मा | कमल बागड़ी | शमीना राजा |
Congress | सलीक खान | सुलक्षणा | आरफा |
BSP | सोनू | ||
IND | 1. इरशाद अली 2. गुलजार खान |
1. अलीश मोहन (NCP) 2. वेदपुत्री (AIMIMI) 3. प्रेमचंद्र चौधरी 4. ललित कुमार
|
1. जेबा (AIMIM) 2. सुशीला (IND) |
वार्ड और निर्वतमान पार्षद
बल्लीमारान-79 (Ballimaran Ward 79)
साल 2017 में कांग्रेस से मोहम्मद कज्जाफी की जीत
राम नगर-80 (Ram Nagar Ward 80)
साल 2017 में बीजेपी से कांता की जीत
कुरैश नगर-81 (Quresh nagar)
साल 2017 में आप से शाहीन की जीत
मुस्लिम बहुल इस विधानसभा सीट के तीन वार्डों में बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने 2017 में जीत दर्ज की थी. इस बार भी तीनों पार्टियों में गजब की टक्कर है. यहां मुद्दा पार्किंग, गंदी नालियों और सड़कों का है. बल्लीमारान के लोग संकरी गलियों और कचरे से खासे परेशान हैं. तो कुछ परिवार जो 70 साल से यहां रह रहे हैं, के काम से खुश नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: वार्डवाइज AAP, BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम