Bakrid 2022: बकरीद के पर्व पर दिल्ली के जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1251330

Bakrid 2022: बकरीद के पर्व पर दिल्ली के जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज

बकरीद का लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखने को मिल रहा है. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी.  

Bakrid 2022: बकरीद के पर्व पर दिल्ली के जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज

Bakrid 2022: देशभर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. कुर्बानी के इस पर्व पर दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल दो बार ईद मनाई जाती है. पहला ईद उल जुहा और दूसरा ईद उल फितर. बकरीद पर मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी को बकरीद के पर्व की बधाई दी. 

कुर्बानी के पहले की जाती है बकरे की सेवा
बकरीद पर मुस्लिम बड़ी संख्या में बकरे की कुर्बानी देते हैं. इसके पहले बकरे को घर में पाला जाता है. इनकी सेवा करने के बाद फिर कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के बाद उसके गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. पहला हिस्सा गरीबों में बांटा जाता है, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा अपने घर के लिए रखा जाता है. 

मुस्लिम समुदाय में उत्साह 
बकरीद का त्योहार मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस अवसर पर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी. कोरोना महामारी के दो साल बाद जामा मस्जिद के मीना बाजार में बकरों का सबसे बड़ा बाजार सजाया गया है, जिसमें काफी संख्या में लोग बकरा खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. 

Watch Live TV

Trending news