बकरीद का लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखने को मिल रहा है. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी.
Trending Photos
Bakrid 2022: देशभर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. कुर्बानी के इस पर्व पर दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल दो बार ईद मनाई जाती है. पहला ईद उल जुहा और दूसरा ईद उल फितर. बकरीद पर मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी को बकरीद के पर्व की बधाई दी.
Eid Mubarak! Greetings on Eid-ul-Adha. May this festival inspire us to work towards furthering the spirit of collective well-being and prosperity for the good of humankind.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2022
कुर्बानी के पहले की जाती है बकरे की सेवा
बकरीद पर मुस्लिम बड़ी संख्या में बकरे की कुर्बानी देते हैं. इसके पहले बकरे को घर में पाला जाता है. इनकी सेवा करने के बाद फिर कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के बाद उसके गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. पहला हिस्सा गरीबों में बांटा जाता है, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा अपने घर के लिए रखा जाता है.
मुस्लिम समुदाय में उत्साह
बकरीद का त्योहार मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस अवसर पर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी. कोरोना महामारी के दो साल बाद जामा मस्जिद के मीना बाजार में बकरों का सबसे बड़ा बाजार सजाया गया है, जिसमें काफी संख्या में लोग बकरा खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
Watch Live TV