Babarpur Delhi MCD Chunav Winner 2022: बाबरपुर के 2 वार्ड पर BJP, 1 पर AAP और 1 पर कांग्रेस ने जीत की हासिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1471496

Babarpur Delhi MCD Chunav Winner 2022: बाबरपुर के 2 वार्ड पर BJP, 1 पर AAP और 1 पर कांग्रेस ने जीत की हासिल

Babarpur Delhi MCD Chunav Winner 2022: बाबरपुर विधान सभा के चार वार्डों में तीनों पार्टियों ने जीत हासिल की है. चारों वार्डों में से दो पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और बाबरपुर से ही एक वार्ड पर आप ने अपना कब्जा जमाया है. 

बाबरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय विधायक हैं.

Babarpur Delhi MCD Chunav Winner 2022: बाबरपुर विधान सभा क्षेत्र में MCD के कुल चार वार्ड आते हैं, जिसमें मिला जुला असर देखने को मिला है. सुभाष मोहल्ला से बीजेपी के मनीष सिंह, कबीर नगर से कांग्रेस के जरीफ, गोरख पार्क से आप की प्रियंका सक्सेना और कर्दम पुरी वार्ड से फिर से बीजेपी नेता मुकेश कुमार बंसल ने जीत हासिल की है. बता दें कि सुभाष मोहल्ला और गोरख पार्क बाबरपुर के दो महिला आरक्षित वार्ड हैं, जबकि कबीर नगर और कर्दम पुरी दो सामान्य वार्ड हैं. 

बाबरपुर विधानसभा सीट (Babarpur Delhi MCD Election 2022 Result)

पार्टी/वार्ड  सुभाष मोहल्ला- 233 (म)  कबीर नगर- 234 (स)  गोरखपार्क- 235 (म)  कर्दमपुरी- 236 (स)
AAP  रेखा त्यागी  साजिद खान  प्रियंका सक्सेना  मुकेश यादव
BJP  मनीषा पुनिया  विनोद कुमार गुप्ता  कुसुम तोमर  मुकेश बंसल
Congress  नजारा बेगम  जरीफ  आरती  संजय गौड़
AIMIM  मंजारा खानम      
Independent    एकरामुल हसन  - 

 रेखा वशिष्ठ (RLD)

 पंकज कुमार विंदल (IND)

ये भी पढ़ें- Shahdara Delhi MCD Chunav Result 2022 शाहदरा के तीनों वार्डों में कौन होगा सिरमौर?

बाबरपुर विधानसभा के वार्ड और उनके वर्तमान पार्षद

सुभाष मोहल्ला- 233 (Subhash Mohalla Ward Result)
वर्तमान पार्षद- सविता शर्मा, कांग्रेस (साल 2017 में जीत)
कबीर नगर- 234 (Kabir Nagar Ward Result)
पहले इस वार्ड का नाम बाबरपुर था. साल 2017 में बीजेपी के कुसुम तोमर ने जीत दर्ज की थी.
गोरख पार्क- 235 (Gorakh Park Ward Result) 
पहले इस वार्ड का नाम जनता कॉलोनी था. साल 2017 में बीजेपी के प्रेम बाबु सक्सेना ने जीत दर्ज की थी.
कर्दम पुरी- 236 (Kardam Puri Ward Result)
वर्तमान पार्षद- साजिद, आप (साल 2017 में जीत)

अपने वार्ड के पार्षदों का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

पार्किंग, टूटी सड़कें-नालियां, स्ट्रीट लाइटिंग, कुड़े के पहाड़ जैसे चुनावी मुद्दे तो सबने उठाए, सभी पार्टियों ने जम कर प्रचार-प्रसार किया, वादे-दावे भी खूब किए गए, लेकिन जनता ने 4 तारीख को MCD के 250 वार्डों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तो ईवीएम में कैद कर दिया है. अब 7 दिसम्बर को ये देखना होगा कि किन-किन प्रत्याशियों की किस्मत चमकती है. इस बार MCD में किसकी सरकार ये जानने के लिए तो 7 का इंतरजार तो सबको ही है. 

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें