Delhi News: आतिशी ने बताई दवाओं पर हो रही CBI जांच की वजह, कहा- BJP डराना चाहती है
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2045781

Delhi News: आतिशी ने बताई दवाओं पर हो रही CBI जांच की वजह, कहा- BJP डराना चाहती है

Delhi News: आतिशी ने दिल्ली के अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाओं की CBI जांच के मामले में BJP पर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल के हेल्थकेयर मॉडल को रोकना है. जांच के जरिए भाजपा चाहती है कि अस्पताल के लोग काम करने से डरें, मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर टेस्ट लिखने से डरें, स्वास्थ्य विभाग के अफसर दवाइयां खरीदने से डरें.

Delhi News: आतिशी ने बताई दवाओं पर हो रही CBI जांच की वजह, कहा- BJP डराना चाहती है

Delhi News: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की गुणवत्ता को लेकर हाल ही में LG ने CBI जांच को मंजूरी दी है. वहीं इस मुद्दे पर दिल्ली की AAP सरकार द्वारा भी BJP और LG पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने BJP द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया. वहीं अब शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी BJP पर फर्जी आरोपों और झूठे केसों से दिल्ली सरकार की वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. 

हाल ही में LG ने दिल्ली के अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाओं की CBI जांच को मंजूरी दी है, जिस पर मंत्री आतिशी ने निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि BJP का इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल के हेल्थकेयर मॉडल को रोकना है. जांच के जरिए भाजपा चाहती है कि अस्पताल के लोग काम करने से डरें, मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर टेस्ट लिखने से डरें, स्वास्थ्य विभाग के अफसर दवाइयां खरीदने से डरें. भाजपा के इन फर्जी जांचों से हर अफसर-डॉक्टर को डर लगेगा कि हमनें दवाइयां खरीद दी, टेस्ट के कॉट्रैक्ट आगे बढ़ा दिए तो झूठे आरोप लगाकर हमें जेल भेज दिया जाएगा.

आतिशी ने कहा कि इन फर्जी जांचों के कारण मोहल्ला क्लिनिक-अस्पताल में दवाइयां नहीं होंगी,अस्पतालों में सर्जरी का सामान नहीं होगा, टेस्ट की व्यवस्था नहीं होगी, यही भाजपा की साजिश है. भाजपा न तो अपने किसी राज्य में न ही केंद्र सरकार में अच्छे अस्पताल दे पाई, लेकिन अब दिल्ली सरकार की वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आयुष्मान भारत में 18 लाख फर्जी नामों पर उंगली नहीं उठाई वो आज संयुक्त राष्ट्र सहित पूरे विश्व में विख्यात मोहल्ला क्लीनिक मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन भाजपा कितने भी प्रयास कर ले दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने का काम किया है और AAP सरकार भाजपा की हर साजिश के बावजूद दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी.

 ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के अस्पतालों में मिल रही दवाएं असली हैं या नकली, सौरभ भारद्वाज ने बताई पूरी सच्चाई

आप नेता आतिशी ने कहा कि आज देश में रहने वाले किसी भी आदमी से सरकार, अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरी के बारे में पूछा जाए तो लोग एक स्वर में जबाव देते है कि सरकारी अस्पताल यानी टूटी-फूटी बिल्डिंग. एक ऐसी जगह जहां न डॉक्टर होते है न इलाज होता है. सरकारी डिस्पेंसरी का मतलब वो टूटी-फूटी बिल्डिंग जहां डॉक्टर नहीं मिलते, दवाइयां नहीं मिलती. पूरे देश में सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी की व्यवस्था चरमराई हुई है. यही कारण है कि देश भर में लोग सरकारी अस्पताल में न जाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना पसंद करते है, चाहे उनके पास पैसे हो या नहीं हो.

इस देश में 9 साल पहले जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो पहली बार सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाने की बात हुई. पहली बार देश के इतिहास में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राइवेट से बेहतर बनाने की बात हुई और ये काम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 9 सालों में करके दिखाया है. आज दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मोहल्ला क्लिनिक मॉडल है की न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में तारीफ होती है. संयुक्त राष्ट्र संघ के दो पूर्व सेक्रेटरी जनरल कोफी अन्नान और बान की मून ने खुद आकर दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल को देखकर कहा कि ये शायद प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का दुनिया का सबसे शानदार मॉडल है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली कि लोगों ने भी मोहल्ला क्लिनिक पर अपना भरोसा दिखाया है. जब से मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत हुई है तब से 7 करोड़ से अधिक ओपीडी हो चुकी है. मात्र इस वित्त वर्ष में अब तक मोहल्ला 2.25 करोड़ ओपीडी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग मोहल्ला क्लिनिक में इसलिए जाते है क्योंकि वहां उन्हें साफ़-सुथरा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थकेयर सेटअप मिलता है. यहां लोगों को कंसल्टेशन के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होती, बल्कि एक एमबीबीएस डॉक्टर फ्री कंसलटेंट देता है. लोगों को हजारों की महंगी दवाई नहीं खरीदनी होती बल्कि यहां लोगों को फ्री दवाइयां मिलती है, चाहे वे अमीर हो या गरीब हो. लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में हर टेस्ट फ्री मिलता है. 

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हम देखते है कि बॉर्डर इलाकों के आसपास मोहल्ला क्लिनिक में या दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बहुत भीड़ होती है, क्योंकि वहां ज्यादातर लोग दिल्ली के बाहर से आते हैं. उदाहरण के लिए जीटीबी अस्पताल के बाहर ही देखे तो वहां पर आने वाली 70-80 प्रतिशत एंबुलेंस यूपी के नंबर प्लेट की होती हैं.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार देश के हर हिस्से से आए लोगों को अच्छा हेल्थकेयर देने को तैयार है, लेकिन भाजपा इसमें अड़ंगा लगा रही है. भाजपा न तो अपने किसी राज्य में न ही केंद्र सरकार में अच्छे अस्पताल दे पाई है लेकिन अब वो दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रच रही है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं पर झूठे आरोप लगाकर और फर्जी जांच के जरिए.

आतिशी ने कहा कि आजकल रोज-रोज नई जांच और आरोप दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर लगाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने आज तक किसी जांच से इनकार नहीं किया है. आज तक CBI-ED को AAP के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला.ये जांच सबूत के लिए नहीं बल्कि लोगों को डराने के लिए की जा रही हैं. आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा से कहना चाहूंगी कि आप दिल्ली में कभी चुनाव नहीं जीत सकते, क्योंकि आपने कभी लोगों के लिए काम नहीं किया है. BJP अरविंद केजरीवाल से AAP से लंबी लकीर नहीं खींच पा रही इसलिए वो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठप्प करना चाहती है. इस दौरान आतिशी ने आयुष्मान भारत की बात करते हुए कहा कि जब 18 लाख फर्जी नाम की बात आती है तो BJP उंगली तक नहीं उठाती. दिल्ली की जनता जानती है कि अगर किसी ने उनकी जिंदगी बेहतर करने का काम किया है तो वह CM केजरीवाल और उनकी AAP है और वो बिना डरे दिल्ली के लिए काम करते रहेंगे.